झुंझुनू. राज्य सरकार की ओर से हाल ही में घोषित कृषि महाविद्यालय मंडावा के पास ढाका के बास के जोहडे में बनेगा. इसके लिए करीब 250 बीघा जमीन कृषि महाविद्यालय को देने की तैयारी की जा रही है. वहीं 50 बीघा जमीन बिसाउ रोड पर दी जाएगी. महाविद्यालय, इसी सत्र में शुरू हो जाएगा. इसके लिए बजट आवंटित कर दिया गया है. उक्त जमीन का निरीक्षण स्वामी केशवानंद कृषि विवि बीकानेर के कुलपति आरपी सिंह और मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने किया.
इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. दयानंद को नोडल अधिकारी बनाया गया है. डॉ. दयानंद ने बताया कि जिले का पहला और बीकोनर कृषि विश्वविद्यालय का यह पांचवां महाविद्यालय होगा. इसके संचालन के लिए मंडावा में सरकारी और गैर सरकारी भवनों को देखा गया, जिसके बाद मंडावा में ही करणी कृपा संस्थान के स्कूल भवन को इसके लिए अस्थायी भवन के तौर पर तय किया गया है.
पढ़ें- IGNOU: जुलाई के सत्र में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू, विद्यार्थी 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन
इसी वर्ष से होगा प्रवेश
फिलहाल महाविद्यालय में बीएससी कृषि ऑनर्स के चार वर्षीय पाठ्यक्रम के पहले वर्ष के लिए प्रवेश होगा, जिसके लिए 60 सीटें आवंटित की गई है. इस जेट एग्जाम में पास कर चुके 25 साल तक के युवा, जिनके बायोलॉजी, मैथ्स या कृषि विषय रहा है वो ही हिस्सा ले सकते है.
मिलेगा शेखावाटी के युवाओं को फायदा
बता दें, प्रशासन नए महाविद्यालय भवन के लिए जमीन तलाश रहा है. फिलहाल मंडावा कस्बे के समीप तेतरा पंचायत के ढाका के बास के पास एक जमीन को इसके लिए उपयुक्त माना है. मंडावा विधायक के प्रयासों से खुल रही कॉलेज से झुंझुनू और सीकर के युवाओं को फायदा मिलेगा.