खेतड़ी (झुंझुनू). कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अब सख्ती बरतने लगी है, जो संदिग्ध विदेश से आए हुए है, उनको होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. साथ ही थोड़ी भी तबीयत खराब होने पर उनको पचेरी के सिंघानिया यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है.
वहीं, कुछ ऐसे भी संदिग्ध हैं, जो प्रशासन और चिकित्सा विभाग की बात नहीं मान रहे हैं और मजे से खुले में घूम रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया. विदेश से आया एक युवक होम आइसोलेशन तोड़कर बाहर घूम रहा था. उसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने उसको नोटिस थमा कर हिरासत में ले लिया.
पढ़ें- COVID-19: झुंझुनू में लगातार 5वें दिन कर्फ्यू जारी, Corona पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 4
उपखंड अधिकारी शीवपाल जाट ने बताया कि संदिग्ध 5 दिन पूर्व ही दुबई से लौटा था, उसे बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव के दिए गए दिशा-निर्देशा के अनुसार होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी, लेकिन वह मजे से यहां-वहां घूम रहा था. जिसकी सूचना पर उसे तुरंत नोटिस देकर हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही कई धाराओं में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.
इसके बाद उसको खेतड़ी के क्वॉरेंटाइन वार्ड में तुरंत शिफ्ट किया गया है. जल्द ही उसे परचरी के आइसोलेशन वार्ड में एंबुलेंस की मदद से ले जाया जाएगा और उसके सैंपल आगे भिजवाए जाएंगे. साथ ही एसडीएम ने बताया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जो भी विदेश से आता है और अगर वो सरकारी दिशा-निर्देश की पालना नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.