ETV Bharat / state

झुंझुनू: खेतड़ी के वन्य अभयारण्य में प्रशासन और वन विभाग ने पौधरोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस - राजस्थान न्यूज

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर झुंझुनूं में खेतड़ी के वन्य अभयारण में प्रशासन और वन विभाग ने एसडीएम शिवपाल जाट की अध्यक्षता में पौधरोपण किया. साथ ही अधिकारियों ने बरगद, पीपल, जामुन और शीशम सहित 21 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया.

Jhunjhunu Khetri News, Rajasthan News
प्रशासन और वन विभाग ने खेतड़ी वन्यजीव अभयारण्य में वृक्षारोपण किया
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 6:05 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनूं). 5 जून (शुक्रवार) को पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जगह-जगह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी तरह जिले में खेतड़ी के वन्य अभयारण्य में भी प्रशासन और वन विभाग ने एसडीएम शिवपाल जाट की अध्यक्षता में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. साथ ही अधिकारियों ने बरगद, पीपल, जामुन और शीशम सहित 21 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया.

इस दौरान खेतड़ी वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेडिया ने कहा कि, पर्यावरण को बचाने के लिए हर एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. क्योंकि पर्यावरण बचेगा तो, हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह पाएगी. मानव जीवन में पर्यावरण का बहुत अधिक महत्व है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो, वन्यजीव भी सुरक्षित रह पाएंगे.

पढ़ेंः विश्व पर्यावरण दिवस विशेष: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बीच टनल से होकर निकलेगा 'भारतमाला' प्रोजेक्ट, ढाई लाख पेड़ों को मिला जीवनदान

खेतड़ी एसडीएम शिवपाल जाट ने कहा कि, खेतड़ी वन्य अभयारण्य क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां पर लहराते हरे भरे वृक्ष पर्यावरण संरक्षण की एक जीती जागती मिसाल है. यहां आने वाले समय में शेर की दहाड़ भी सुनाई देगी. पर्यटकों के आने से यहां के व्यापारियों को भी अच्छा फायदा होगा. इस मौके पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव, नगर पालिका ईओ उदय सिंह गुर्जर, फार्मासिस्ट संदीप बबेरवाल, महिपाल सिंह, सत्यवान पूनिया, पवन कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

केसीसी प्रोजेक्ट में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

केसीसी प्रोजेक्ट के प्रशासन भवन में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक एस डे ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर उनके सार संभाल की जिम्मेदारी की शपथ दिलाई. इस मौके पर उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) केपी बिसोई, एस गुहा, के सिमाचलम, विपिन शर्मा, आरएस भंडारी सहित कर्मचारी और अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए 50 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली.

खेतड़ी (झुंझुनूं). 5 जून (शुक्रवार) को पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जगह-जगह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी तरह जिले में खेतड़ी के वन्य अभयारण्य में भी प्रशासन और वन विभाग ने एसडीएम शिवपाल जाट की अध्यक्षता में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. साथ ही अधिकारियों ने बरगद, पीपल, जामुन और शीशम सहित 21 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया.

इस दौरान खेतड़ी वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेडिया ने कहा कि, पर्यावरण को बचाने के लिए हर एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. क्योंकि पर्यावरण बचेगा तो, हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह पाएगी. मानव जीवन में पर्यावरण का बहुत अधिक महत्व है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो, वन्यजीव भी सुरक्षित रह पाएंगे.

पढ़ेंः विश्व पर्यावरण दिवस विशेष: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बीच टनल से होकर निकलेगा 'भारतमाला' प्रोजेक्ट, ढाई लाख पेड़ों को मिला जीवनदान

खेतड़ी एसडीएम शिवपाल जाट ने कहा कि, खेतड़ी वन्य अभयारण्य क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां पर लहराते हरे भरे वृक्ष पर्यावरण संरक्षण की एक जीती जागती मिसाल है. यहां आने वाले समय में शेर की दहाड़ भी सुनाई देगी. पर्यटकों के आने से यहां के व्यापारियों को भी अच्छा फायदा होगा. इस मौके पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव, नगर पालिका ईओ उदय सिंह गुर्जर, फार्मासिस्ट संदीप बबेरवाल, महिपाल सिंह, सत्यवान पूनिया, पवन कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

केसीसी प्रोजेक्ट में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

केसीसी प्रोजेक्ट के प्रशासन भवन में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक एस डे ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर उनके सार संभाल की जिम्मेदारी की शपथ दिलाई. इस मौके पर उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) केपी बिसोई, एस गुहा, के सिमाचलम, विपिन शर्मा, आरएस भंडारी सहित कर्मचारी और अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए 50 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.