झुंझुनू. जिले के बीडीके खेतान अस्पताल के पीएमओ डॉ. वीडी बाजीया ने जानकारी दी है कि कोरोना महामारी के चलते हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना की सेकेंड वेब की स्पीड बहुत तेज है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अस्पताल के पास कोरोना मरीजों पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है.
डॉक्टर बाजीया ने बताया है कि खेतान हॉस्पिटल में 300 बेड पर्याप्त ऑक्सीजन के साथ कोरोना मरीजों के लिए हर वक्त उपलब्ध है. अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है क्योंकि अस्पताल में निरंतर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगा हुआ है. इसमें 35d-type के सिलेंडर हैं, जिनकी क्षमता 24 हजार 500 प्रति घंटे के हिसाब से ऑक्सीजन का उत्पादन करने की है. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में बिना रुके ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में समर्थ है. साथ ही विपरीत स्थिति से निपटने के लिए बैकअप के रूप में 65d टाइप के ऑक्सीजन सिलेंडर भी अस्पताल प्रशासन के पास रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- उखड़ती सांसों को जीवन दे सकता है बाड़मेर का ये ऑक्सीजन प्लांट, लिक्विड के अभाव में है बंद
खेतान हॉस्पिटल में 3 बेड साइड ऑक्सीजन मशीनें भी उपलब्ध है, जिससे एक मशीन से 2 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन दिया जा सकता है. खेतान अस्पताल पूरी तरह से कोरोना मरीजों के लिए तैयार है अगर यह कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि अस्पताल प्रशासन डॉक्टर पूरी तरह से सतर्क होकर तैयार है. करोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा है और उचित इलाज दिया जा रहा है. डॉ. बाजीया ने इनसब के बावजूद आम जनता से अपील की है कि सभी लोग करोना के प्रति जागरुक हो और कोरोना से बचाव और इलाज के प्रति सख्ती बरतें, तभी इस महामारी से जीता जा सकेगा.