खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी सब जेल में सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम नहीं होने से आए दिन गुटबाजी के चलते झगड़े होती रहती है. आए दिन होने वाले झगड़ों के बावजूद भी जेल प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. झगड़ों को दबाने की कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को भी वर्चस्व की लड़ाई को देखते हुए दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिससे एक व्यक्ति को अस्पताल में उपचार करना पड़ा.
जेल में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी जेल प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. कार्रवाई के नाम पर सिर्फ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर मामले को फाइलों में ही दबा दिया है. खेतड़ी सब जेल में दो गुटों में आपस में लड़ाई होने से एक बंदी घायल हो गया, जिसको लेकर खेतड़ी जेलर ने खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेतड़ी जेलर सुरेश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शुक्रवार दोपहर को जेल के बैरक नंबर एक में बंदी विजेंद्र उर्फ बंटू ने न्यूज पेपर की बात को लेकर बंदी सुरेश उर्फ कालू पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, गाड़ी पर मारे लात-घूंसे
बंटू ने कालू के सर पर स्टील की जग से मारी, जिससे वह घायल हो गया. सुरेश उर्फ कालू को घायल होने पर खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. पुलिस ने जेल में झगड़ा करने पर विजेंद्र उर्फ बंटू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.