झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखंड के एक पिता ने पुलिस अधीक्षक से अपने ही भाई पर षडयंत्रपूर्वक अपनी पुत्री को अगवा करने का आरोप लगाया है. साथ ही अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग की है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसका भाई उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए.
पीड़ित पिता ने बताया कि मामले में दूसरा आरोपी संजू ने उसकी पुत्री को 23 नवंबर को गुजरात जाने वाली बस में बिठा कर आया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पिता ने आरोपी की ओर से उसकी पुत्री को देह व्यापार में बेचने की आंशका जाहिर की है.
पढ़ें- ढाई माह पहले हुई मौत के मामले में नया मोड़, कब्र से निकालकर शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम
पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि मामले में खेतड़ी थाना पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि मामले में जल्द रिपोर्ट दर्ज की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने एसपी से अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है.
उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को मेरी 22 वर्षीय बेटी को चाचा का लड़का काम के नाम पर बहला-फुसलाकर गुजरात अपने साथ ले गया था. वह खुद भी गुजरात में काम करता है. इसके बाद उसे अब जानकारी मिली की आरोपी उसकी बेटी को गुजरात में देह व्यापार के लिए बेच सकता है. पीड़ित पिता ने बताया कि मामले को लेकर उसने खेतड़ी नगर थाना में मामला दर्ज करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.