ETV Bharat / state

राजस्थान : बच्चों के साथ धरने पर बैठा व्यक्ति, कहा- हमें इच्छामृत्यु की इजाजत दे दो - झुंझुनू में अवैध बोरिंग

झुंझुनू में जिला कलेक्ट्रेट पर एक परिवार अपने छोटे बच्चों को लेकर इच्छामृत्यु मांगने के लिए धरने पर बैठ गया है. जिसके तहत परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पड़ोसियों ने अवैध बोरिंग की है, इसके बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jhunjhunu news
जिले में अपने छोटे बच्चों को लेकर इच्छामृत्यु मांगने पहुंचा एक परिवार
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:44 PM IST

झुंझुनू. जिले में गुरुवार को जिला कलेक्ट्री पर एक परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ इच्छामृत्यु मांगने के लिए धरने पर बैठ गया. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि वे इच्छामृत्यु की मांग क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने इसका कारण अपने पड़ोसियों को बताया. जिस पर परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि उसके पड़ोसियों ने अवैध बोरिंग कर रखी है. जिसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की गई, लेकिन अधिकारियों और पड़ोसियों की मिलीभगत के कारण इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जिले में अपने छोटे बच्चों को लेकर इच्छामृत्यु मांगने पहुंचा परिवार

जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार सूरजगढ़ उपखंड के कुलोठ खुर्द गांव का रहने वाला है. धरने पर बैठने वालों में आठ से दस बच्चे हैं और परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं. जिनको प्रशासन की ओर से उनको जिला कलेक्टर से मिलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन परिवादियों ने उन्हें मना कर दिया.

इसके बाद परिवार का कहना है कि वे तकरीबन करीब 1 साल से धक्के खा कर रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. साथ ही उनका कहना है कि उनकी ओर से संपर्क पर की गई शिकायतों का आज तक गौर नहीं किया गया है.

पढ़ें: जयपुर में चला प्राधिकरण का डंडा, 13 बीघा भूमि से हटाया अवैध निर्माण

साथ ही उन्होंने कहा कि पटवारी की ओर से भी लगातार गलत रिपोर्ट देकर अवैध बोरिंग को शह दी जा रही है. इस बारे में प्रार्थी सत्यपाल ने बताया कि प्रशासन को दी गई रिपोर्ट में यह साफ है कि अवैध बोरिंग किया गया है, लेकिन इसके बावजूद उसको सीज की कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में अवैध बोरिंग सीज करने पर ही उठेंगे या फिर यदि प्रशासन इच्छामृत्यु देगा तब ही यहां से उठेंगे, नहीं तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे.

झुंझुनू. जिले में गुरुवार को जिला कलेक्ट्री पर एक परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ इच्छामृत्यु मांगने के लिए धरने पर बैठ गया. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि वे इच्छामृत्यु की मांग क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने इसका कारण अपने पड़ोसियों को बताया. जिस पर परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि उसके पड़ोसियों ने अवैध बोरिंग कर रखी है. जिसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की गई, लेकिन अधिकारियों और पड़ोसियों की मिलीभगत के कारण इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जिले में अपने छोटे बच्चों को लेकर इच्छामृत्यु मांगने पहुंचा परिवार

जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार सूरजगढ़ उपखंड के कुलोठ खुर्द गांव का रहने वाला है. धरने पर बैठने वालों में आठ से दस बच्चे हैं और परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं. जिनको प्रशासन की ओर से उनको जिला कलेक्टर से मिलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन परिवादियों ने उन्हें मना कर दिया.

इसके बाद परिवार का कहना है कि वे तकरीबन करीब 1 साल से धक्के खा कर रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. साथ ही उनका कहना है कि उनकी ओर से संपर्क पर की गई शिकायतों का आज तक गौर नहीं किया गया है.

पढ़ें: जयपुर में चला प्राधिकरण का डंडा, 13 बीघा भूमि से हटाया अवैध निर्माण

साथ ही उन्होंने कहा कि पटवारी की ओर से भी लगातार गलत रिपोर्ट देकर अवैध बोरिंग को शह दी जा रही है. इस बारे में प्रार्थी सत्यपाल ने बताया कि प्रशासन को दी गई रिपोर्ट में यह साफ है कि अवैध बोरिंग किया गया है, लेकिन इसके बावजूद उसको सीज की कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में अवैध बोरिंग सीज करने पर ही उठेंगे या फिर यदि प्रशासन इच्छामृत्यु देगा तब ही यहां से उठेंगे, नहीं तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे.

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.