ETV Bharat / state

सीकर के बद्री विहार फायरिंग मामले के बाद अब झुंझुनू में ए श्रेणी की नाकाबंदी - police checking vehicles

सीकर के बद्री विहार फायरिंग मामले के आरोपियों की तलाश के लिए झुंझुनू में नाकाबंदी की गई है, ताकि आरोपी राजस्थान की सीमा से न भाग सके और उन्हें समय रहते गिरफ्तार किया जा सके.

Sikar Badri Vihar firing case
Sikar Badri Vihar firing case
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:16 PM IST

शहर कोतवाली एसआई दयाराम

झुंझुनू. सीकर के बद्री विहार फायरिंग मामले के बाद अब झुंझुनू के तमाम थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस ने यहां ए श्रेणी की नाकाबंदी की है. पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा ने जिले भर में नाकाबंदी करा दी है. साथ ही बताया गया कि आरोपियों के हरियाणा भागने की सूचना पर ये नाकाबंदी की गई है. वहीं, सीकर से आने वाले सभी एग्जिट और एंट्री प्वाइंटों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद एसपी कर रहे हैं.

हालांकि, इससे पहले गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी खेतड़ी के रास्ते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हुए थे. ऐसे में उस घटना से सीख लेते हुए एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर क्षेत्र में प्रभावी नाकाबंदी की गई है. साथ ही फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने के लिए गहनता से तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - Firing in Bharatpur: मजदूरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, फायरिंग में बुजुर्ग को लगी गोली, 5 गिरफ्तार

दरअसल, खेतड़ी, बुहाना, पचेरी कलां और सिंघाना क्षेत्र हरियाणा सीमा से लगा है. जिसके कारण अक्सर अपराधी राजस्थान में वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकलते हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही है, ताकि किसी भी सूरत में आरोपी राजस्थान की सीमा को पार न कर सके. इतना ही नहीं बताया गया कि तलाशी के दौरान संदिग्ध वाहनों के चालकों से पूछताछ भी की जा रही है. एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सभी थाना इलाकों की पुलिस स्टेट हाईवे पर पूरी सक्रियता से तलाशी अभियान चला रही है.

शहर कोतवाली एसआई दयाराम

झुंझुनू. सीकर के बद्री विहार फायरिंग मामले के बाद अब झुंझुनू के तमाम थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस ने यहां ए श्रेणी की नाकाबंदी की है. पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा ने जिले भर में नाकाबंदी करा दी है. साथ ही बताया गया कि आरोपियों के हरियाणा भागने की सूचना पर ये नाकाबंदी की गई है. वहीं, सीकर से आने वाले सभी एग्जिट और एंट्री प्वाइंटों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद एसपी कर रहे हैं.

हालांकि, इससे पहले गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी खेतड़ी के रास्ते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हुए थे. ऐसे में उस घटना से सीख लेते हुए एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर क्षेत्र में प्रभावी नाकाबंदी की गई है. साथ ही फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने के लिए गहनता से तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - Firing in Bharatpur: मजदूरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, फायरिंग में बुजुर्ग को लगी गोली, 5 गिरफ्तार

दरअसल, खेतड़ी, बुहाना, पचेरी कलां और सिंघाना क्षेत्र हरियाणा सीमा से लगा है. जिसके कारण अक्सर अपराधी राजस्थान में वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकलते हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही है, ताकि किसी भी सूरत में आरोपी राजस्थान की सीमा को पार न कर सके. इतना ही नहीं बताया गया कि तलाशी के दौरान संदिग्ध वाहनों के चालकों से पूछताछ भी की जा रही है. एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सभी थाना इलाकों की पुलिस स्टेट हाईवे पर पूरी सक्रियता से तलाशी अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.