ETV Bharat / state

झुंझुनूः फायरिंग मामले में 9 और गिरफ्तार, तीन जगह पर की थी फायरिंग

author img

By

Published : May 15, 2020, 7:22 PM IST

जिले के मठ बस स्टैंड शराब ठेके, बाकरा और राणासर गांव में सात मई को फायरिंग कर दशहत फैलाने के मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है. एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि सात मई को सुबह साढ़े दस बजे तीन सफेद रंग की कैंपर गाडियों में आए 15-20 लोगों ने मठ बस स्टैंड स्थित शराब ठेके, बाकरा और राणासर गांव में फायरिंंग की थी.

झुंझुनू न्यूज, फायरिंग, jhunjhunu news, firing
फायरिंग मामले में 9 और गिरफ्तार

झुंझुनू. जिले के मठ बस स्टैंड शराब ठेके, बाकरा और राणासर गांव में सात मई को फायरिंग कर दशहत फैलाने के मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है. वहीं, वारदात में काम ली गई तीन कैंपर गाडियों में एक को बरामद कर लिया गया है. एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि सात मई को सुबह साढ़े दस बजे तीन सफेद रंग की कैंपर गाडियों में आए 15-20 लोगों ने मठ बस स्टैंड स्थित शराब ठेके, बाकरा और राणासर गांव में फायरिंंग की थी.

फायरिंग मामले में 9 और गिरफ्तार
कैंपर चोरी से आया मामला सामने...

इस पर पुलिस ने टीमों का गठन कर जांच-पड़ताल शुरू की गई. सामने आया कि 6 मई को गिरधरपुरा निवासी लालचंद मेघवाल हाल कुआं काश्तकार परसरामपुरा ने नवलगढ़ थाने मे रिपोर्ट दी थी कि उसके कुएं पर खड़ी कैंपर चोरी हो गई. यह रिपोर्ट थाने में देने के लिए उसके भाई उमेश मेघवाल ने फोन किया.

जब पुलिस ने जानकारी जुटाई तो सामने आया, कि लालचंद मेघवाल का भाई उमेश मेघवाल आरोपियों से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने उमेश मेघवाल के बारे मे जांच पड़ताल की तो सामने आया कि 6 मई को चोरी हुई कैंपर गाड़ी सात मई को होने वाली वारदात में काम ली गई और उमेश के साथ सुमेर निवासी बिरोल, सुनील उर्फ पांडया निवासी खींवासर, साजन नायक निवासी नवलगढ़, रवींद्र निवासी कैमरी की ढाणी तन खिरोड़ उसके साथ रहते हैं.

पढ़ेंः जैसलमेरः राजकीय सम्मान के साथ CRPF जवान का अंतिम संस्कार, कोरोना की आशंका में खुद को मारी थी गोली

सभी आरोपी मिले घर से फरार...

पुलिस ने बताया, कि जब इन लोगों के मोबाइल से संपर्क किया गया तो सभी के मोबाइल स्विच ऑफ आए और उक्त सभी अपने घरों पर भी नहीं मिले. इस पर पुलिस ने लगातार दबिश देकर इनके गिरोह के मुख्य आरोपी सुमेर जाट निवासी बिरोल, सुनील उर्फ छोटा पांडया निवासी खींवासर थाना बलारा सीकर, ओमप्रकाश जाट उर्फ पाला निवासी पनलावा सीकर, दिलप्रकाश जाट निवासी निवाई, रवींद्र कटेवा निवासी कैमरी की ढाणी खिरोड, साजन नायक निवासी नवलगढ़, तारासिंह गुर्जर निवासी नंगली गुजरान, सत्यवीर जाट निवासी कोलसिया, उमेश मेघवाल निवासी गिरधरपुरा वारदात में शामिल थे. इस पर इन्हें गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध करने में कामयाबी हासिल की.

झुंझुनू. जिले के मठ बस स्टैंड शराब ठेके, बाकरा और राणासर गांव में सात मई को फायरिंग कर दशहत फैलाने के मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है. वहीं, वारदात में काम ली गई तीन कैंपर गाडियों में एक को बरामद कर लिया गया है. एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि सात मई को सुबह साढ़े दस बजे तीन सफेद रंग की कैंपर गाडियों में आए 15-20 लोगों ने मठ बस स्टैंड स्थित शराब ठेके, बाकरा और राणासर गांव में फायरिंंग की थी.

फायरिंग मामले में 9 और गिरफ्तार
कैंपर चोरी से आया मामला सामने...

इस पर पुलिस ने टीमों का गठन कर जांच-पड़ताल शुरू की गई. सामने आया कि 6 मई को गिरधरपुरा निवासी लालचंद मेघवाल हाल कुआं काश्तकार परसरामपुरा ने नवलगढ़ थाने मे रिपोर्ट दी थी कि उसके कुएं पर खड़ी कैंपर चोरी हो गई. यह रिपोर्ट थाने में देने के लिए उसके भाई उमेश मेघवाल ने फोन किया.

जब पुलिस ने जानकारी जुटाई तो सामने आया, कि लालचंद मेघवाल का भाई उमेश मेघवाल आरोपियों से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने उमेश मेघवाल के बारे मे जांच पड़ताल की तो सामने आया कि 6 मई को चोरी हुई कैंपर गाड़ी सात मई को होने वाली वारदात में काम ली गई और उमेश के साथ सुमेर निवासी बिरोल, सुनील उर्फ पांडया निवासी खींवासर, साजन नायक निवासी नवलगढ़, रवींद्र निवासी कैमरी की ढाणी तन खिरोड़ उसके साथ रहते हैं.

पढ़ेंः जैसलमेरः राजकीय सम्मान के साथ CRPF जवान का अंतिम संस्कार, कोरोना की आशंका में खुद को मारी थी गोली

सभी आरोपी मिले घर से फरार...

पुलिस ने बताया, कि जब इन लोगों के मोबाइल से संपर्क किया गया तो सभी के मोबाइल स्विच ऑफ आए और उक्त सभी अपने घरों पर भी नहीं मिले. इस पर पुलिस ने लगातार दबिश देकर इनके गिरोह के मुख्य आरोपी सुमेर जाट निवासी बिरोल, सुनील उर्फ छोटा पांडया निवासी खींवासर थाना बलारा सीकर, ओमप्रकाश जाट उर्फ पाला निवासी पनलावा सीकर, दिलप्रकाश जाट निवासी निवाई, रवींद्र कटेवा निवासी कैमरी की ढाणी खिरोड, साजन नायक निवासी नवलगढ़, तारासिंह गुर्जर निवासी नंगली गुजरान, सत्यवीर जाट निवासी कोलसिया, उमेश मेघवाल निवासी गिरधरपुरा वारदात में शामिल थे. इस पर इन्हें गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध करने में कामयाबी हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.