ETV Bharat / state

झुंझुनू: ट्रक चालक से 9.60 लाख की लूट का मामला, जांच में जुटी पुलिस - Jhunjhunu Police News

झुंझुनू में शनिवार देर रात एक ट्रक चालक से 9 लाख 60 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Case of robbery from truck driver in Jhunjhunu,  Loot case in Jhunjhunu
ट्रक चालक से 9.60 लाख की लूट का मामला
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:04 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात लूट की बड़ी वारदात सामने आई. कैम्पर सवार तीन लोगों ने ट्रक चालक और खलासी से लाखों रुपए की लूट की और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी.

ट्रक चालक से 9.60 लाख की लूट का मामला

जानकारी के अनुसार गुढ़ा थाना क्षेत्र निवासी मूलचंद गांव से कई लोगों का अनाज भरकर हिसार मंडी में बचने गया था. शनिवार देर रात वह रघुनाथपुरा टोल बूथ को क्रॉस कर चिड़ावा की ओर जा रहा था. इस दौरान श्यालू गांव से कुछ दूर एक कैम्पर ने गलत साइड में आकर उनका ट्रक रुकवाया. इसके बाद कैम्पर सवार तीन लोगों ने चालक और उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को डरा-धमका कर उनसे 9 लाख 60 हजार रुपए लूट लिया और फरार हो गए.

पढ़ें- झालावाड़: अवैध हथियारों से डराकर वाहन छुड़ाने वाले 2 फाइनेंसकर्मी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. रविवार को डीवाईएसपी सुरेश शर्मा और एसएचओ अरुण सिंह पुलिस और डीएसटी टीमों के साथ हाईवे पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की जांच की. पुलिस ने ट्रक चालक और उसके साथी से भी पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर ट्रक चालक भी संदेह के घेरे में है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात लूट की बड़ी वारदात सामने आई. कैम्पर सवार तीन लोगों ने ट्रक चालक और खलासी से लाखों रुपए की लूट की और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी.

ट्रक चालक से 9.60 लाख की लूट का मामला

जानकारी के अनुसार गुढ़ा थाना क्षेत्र निवासी मूलचंद गांव से कई लोगों का अनाज भरकर हिसार मंडी में बचने गया था. शनिवार देर रात वह रघुनाथपुरा टोल बूथ को क्रॉस कर चिड़ावा की ओर जा रहा था. इस दौरान श्यालू गांव से कुछ दूर एक कैम्पर ने गलत साइड में आकर उनका ट्रक रुकवाया. इसके बाद कैम्पर सवार तीन लोगों ने चालक और उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को डरा-धमका कर उनसे 9 लाख 60 हजार रुपए लूट लिया और फरार हो गए.

पढ़ें- झालावाड़: अवैध हथियारों से डराकर वाहन छुड़ाने वाले 2 फाइनेंसकर्मी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. रविवार को डीवाईएसपी सुरेश शर्मा और एसएचओ अरुण सिंह पुलिस और डीएसटी टीमों के साथ हाईवे पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की जांच की. पुलिस ने ट्रक चालक और उसके साथी से भी पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर ट्रक चालक भी संदेह के घेरे में है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.