ETV Bharat / state

झुंझुनूं: 9 दिवसीय 108 कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ शुरू, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा - झुंझुनूं न्यूज

झुंझुनूं के खेतड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत तातीजा में स्थित देवनारायण महाराज मंदिर में 108 कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ और संगीतमय रामकथा की शुरुआत हुई.

rudra mahayagya jhunjhunu, रुद्र महायज्ञ झुंझुनू
झुंझुनू में 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 1:45 PM IST

झुंझुनूं. जिले के खेतड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत तातीजा में 108 कुंडीय विश्वकल्याणार्थ श्री रूद्र महायज्ञ और संगीतमय रामकथा की शुरुआत हुई। देवनारायण महाराज मंदिर में इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने की। इस दौरान सरपंच हुक्मीचंद, पूर्व सरपंच देवीलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे. खास बात ये भी रही, कि हरिद्वार के महंत रामदास की मौजूदगी में एक हजार एक सौ ग्यारह महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली.

झुंझुनूं में 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ

रूद्र महायज्ञ के मुख्य यजमान सुभाष कसाना और संतोष देवी रहीं. यज्ञाध्यक्ष महंत रामदास के मुताबिक रोज शाम 3 से 6 बजे तक श्री रामकथा का आयोजन होगा. सोमवार को मंडप प्रवेश और पंचांग पूजन, मंगलवार को अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्राकट्य का कार्यक्रम है. 8 दिसंबर को पूर्णाहुति और विशाल भंडारा होगा. 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से यज्ञ स्थल पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी.

झुंझुनूं. जिले के खेतड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत तातीजा में 108 कुंडीय विश्वकल्याणार्थ श्री रूद्र महायज्ञ और संगीतमय रामकथा की शुरुआत हुई। देवनारायण महाराज मंदिर में इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने की। इस दौरान सरपंच हुक्मीचंद, पूर्व सरपंच देवीलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे. खास बात ये भी रही, कि हरिद्वार के महंत रामदास की मौजूदगी में एक हजार एक सौ ग्यारह महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली.

झुंझुनूं में 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ

रूद्र महायज्ञ के मुख्य यजमान सुभाष कसाना और संतोष देवी रहीं. यज्ञाध्यक्ष महंत रामदास के मुताबिक रोज शाम 3 से 6 बजे तक श्री रामकथा का आयोजन होगा. सोमवार को मंडप प्रवेश और पंचांग पूजन, मंगलवार को अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्राकट्य का कार्यक्रम है. 8 दिसंबर को पूर्णाहुति और विशाल भंडारा होगा. 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से यज्ञ स्थल पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी.

Intro:Body:नो दिवसीय 108 कुंडीय रुद्र महायज्ञ शुरू, 11सौ ग्यारह महिलाओ ने निकाली कलश यात्रा
खेतड़ी/झुंझुनू
जिले के खेतड़ी उपखंड में ग्राम पंचायत तातीजा के देवनारायण महाराज मंदिर में रविवार से 108 कुंडीय विश्वकल्याणार्थ श्री रूद्र महा यज्ञ एवं संगीतमय राम कथा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने की।
दोपहर को हरिद्वार के महंत रामदास जी महाराज के सानिध्य में 1111 महिलाओं ने क्लश यात्रा निकाली गई। रविवार को रूद्र महायज्ञ के मुख्य यजमान सुभाष कसाना व संतोष देवी रही ।यज्ञाध्यक्ष महंत रामदास ने बताया प्रतिदिन सायं तीन बजे से छ बजे तक श्री राम कथा का आयोजन होगा जिसमें सोमवार को मंडप प्रवेश वह पंचांग पूजन किया जाएगा मंगलवार को अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्राकट्य होगा 8 दिसंबर सोमवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर द्वारा यज्ञ स्थल पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी कार्यक्रम में सरपंच हुक्मीचंद प्रीतम शर्मा चुन्नीलाल चनेजा सुभाष गुर्जर हरिराम अशोक कसाना पूरणमल मुकेश हेमराज धुङा राम सत्यवीर मक्खन लाल सीताराम शीशराम हजारीलाल महेश पिंटू सुनील विक्रम संतु राम रामेश्वर पूर्व सरपंच देवीलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
बाइट सुभाष कसाना, मुख्य यजमान
बाइट महंत रामदास, पंडितConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.