झुंझुनूं. जिले के खेतड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत तातीजा में 108 कुंडीय विश्वकल्याणार्थ श्री रूद्र महायज्ञ और संगीतमय रामकथा की शुरुआत हुई। देवनारायण महाराज मंदिर में इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने की। इस दौरान सरपंच हुक्मीचंद, पूर्व सरपंच देवीलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे. खास बात ये भी रही, कि हरिद्वार के महंत रामदास की मौजूदगी में एक हजार एक सौ ग्यारह महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली.
रूद्र महायज्ञ के मुख्य यजमान सुभाष कसाना और संतोष देवी रहीं. यज्ञाध्यक्ष महंत रामदास के मुताबिक रोज शाम 3 से 6 बजे तक श्री रामकथा का आयोजन होगा. सोमवार को मंडप प्रवेश और पंचांग पूजन, मंगलवार को अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्राकट्य का कार्यक्रम है. 8 दिसंबर को पूर्णाहुति और विशाल भंडारा होगा. 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से यज्ञ स्थल पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी.