झुंझुनू. दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन के लिए कांग्रेस के देशभर से कार्यकर्ता बुलाया जा रहे हैं और इसकी तैयारी के लिए राजस्थान में प्रभारी मंत्रियों को खास टास्क दिया गया है. ऐसे में झुंझुनू के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. जहां हर विधानसभा से एक हजार कार्यकर्ता यानी कुल 7 हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य तय किया गया.
झुंझुनू जिले की 7 विधानसभाओं में से 6 में कांग्रेस के विधायक हैं और ऐसे में पार्टी का प्रयास है कि यहां से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे. प्रभारी मंत्री मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक लेने आए थे. जहां उन्होंने पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया गया कि कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था में सभी विधायक उनका पूरा सहयोग करेंगे.
पढ़ेंः MP दीयाकुमारी ने संसद में उठाया PM किसान सम्मान निधि किश्त नहीं मिलने का मुद्दा
वहीं जिला और ब्लॉक की कार्यकारिणी के साथ ही सदस्यों की शिकायत के लिए यह तय किया गया है कि जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी के अलावा ब्लॉक की कार्यकारिणी के सदस्यों को भी जिला अध्यक्ष की ओर से पत्र भेजा जाएगा. यह पत्र एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंकित जाखड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ता घर-घर देकर आएंगे.