अजमेर : पंजाब के फगवाड़ा में 19 फरवरी से आयोजित सीनियर नेशनल ओपन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 की 52 किलोग्राम कैटेगरी में 165 किलोग्राम डेडलिफ्ट कर अजमेर की अंशु वर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं, प्रतियोगिता में उनका ओवरऑल प्रदर्शन भी शानदार रहा. प्रतियोगिता में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया और एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए अपनी जगह बना ली है. अंशु वर्मा की कामयाबी ने अजमेर का मान बढ़ाया है. गोल्ड मेडल जीतकर अजमेर पहुंची अंशु वर्मा का स्वागत किया गया.
अंशु वर्मा ने बताया कि पंजाब के फगवाड़ा में सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं, डेडलिफ्ट में 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने बताया कि वह अजमेर में बॉक्सिंग करती थीं और गत वर्ष से पावरलिफ्टिंग भी कर रही हैं. गत वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था और इस बार भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया है, लेकिन इस बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने बताया कि परिवार में सभी सदस्य खेल से जुड़े हुए हैं. राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशु वर्मा ने बताया कि राजस्थान की टीम के अन्य सदस्यों ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है.
इसे भी पढ़ें- भजनलाल सरकार का बजट, युवाओं और खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं, खेल मैदान होंगे डेवलप
पावरलिफ्टिंग खेल के लिए मां ने किया प्रोत्साहित : अंशु वर्मा बताती हैं कि बॉक्सिंग करने के दौरान उनकी मां ने ही उन्हें पावरलिफ्टिंग खेल के लिए प्रोत्साहित किया. इस खेल में कड़ी मेहनत की और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने बताया कि वह एक निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि मां, प्राचार्य और कोच का सफलता में बड़ा योगदान है. उन्होंने यह भी बताया कि एशियाई चैंपियनशिप के लिए वह कड़ी मेहनत करेंगी और अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करेंगी.
उन्होंने बताया कि नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर में एशियाई चैंपियनशिप आयोजित होगी. राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशु वर्मा ने कहा कि सभी को शारीरिक रूप से फिट होना काफी जरूरी है. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को खासकर लड़कियों को अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त और निरोगी रखने के लिए खेल गतिविधियों में भी संलग्न होना चाहिए. वे कोई भी खेल का चयन कर सकती हैं और उसमें मेहनत करके अपना मुकाम हासिल कर सकती हैं.