ETV Bharat / state

झुंझुनूः 64वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज - पहलवान रवींद्र कुमार खबर

झुंझुनूं में 64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें पहलवानों का हौसला बढ़ाने अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान रवींद्र कुमार पहुंचे. उन्होंने राजस्थान सरकार से गर्ल्स कुश्ती को भी बढ़ावा देने की मांग रखी है.

state level Wrestling championship, राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:50 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). कोटा से चिड़ावा पहुंचे अन्तरराष्ट्रीय पहलवान रवींद्र कुमार ने राजस्थान सरकार से मांग रखी है कि गर्ल्स कुश्ती को भी बढ़ावा दिया जाए. 64वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे रवींद्र ने कहा कि विद्यालय स्तर पर छात्र वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता होती है. लेकिन गर्ल्स कुश्ती प्रतियोगिता नहीं होती है.

आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में गर्ल्स कुश्ती को विद्यालय स्तर पर होने वाली कुश्ती प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं किया गया. जिससे गर्ल्स को कुश्ती प्रतियोगिता का इंतजार करना पड़ता है. राजस्थान सरकार अगर विद्यालय स्तर पर होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता में गर्ल्स कुश्ती को भी शामिल कर दे, तो ये खेल इंडिया में भी शामिल हो जाएगा. पहलवान ने कहा कि राजस्थान के अलावा सभी राज्यों से गर्ल्स की टीमें आतीं हैं. लेकिन राजस्थान से कोई भी गर्ल्स टीम नहीं आती है.

पहलवान रवींद्र कुमार ने रखी गर्ल्स कुश्ती को भी बढ़ावा देने की मांग

उधर पिलानी रोड स्थित गुरु हनुमान व्यामशाला में चल रही 64वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल के पहले दिन से कुश्ती पहलवान जीत के लिए दांव पेच लगाते हुए नजर आए. राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शक भी पहुंच रहे हैं. जिससे लगता है कि चिड़ावा वासी इस कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन से काफी उत्साहित हैं.

पढ़ें: आयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन आज से

वहीं राजकीय उमावि मालियों की बगीची के प्रधानाचार्य और प्रतियोगिता के संयोजक चंद्रपाल पूनियां ने बताया कि 17 वर्षीय वर्ग में 41 से 45 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर नौगार से रामकिशोर यादव रहे. द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा से बाबूलाल माली रहे. जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से भरतपुर से विष्णु गुर्जर और अलवर से विष्णु रहे. 19 वर्षीय वर्ग में 57 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर अलवर से तरूण रहे, द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा से हिमांशु विश्नोई रहे, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से हनुमानगढ़ से मुकेश जाट और सज्जन कुमार रहे. 110 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर अलवर से राकेश गुर्जर , अजमेर से राकेश गुर्जर, द्वितीय स्थान तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान भरतपुर से कृष्णवीर और कृष्णा एकेडमी भरतपुर रही. 19 वर्षीय 125 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर टोंक से मुबीन खान, द्वितीय स्थान पर हनुमानगढ़ से हरविंद्र सिंह तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर सीकर से कृष्णा चौधरी सीकर और जयपुर से भीष्म सिंह चौधरी रहे.

चिड़ावा (झुंझुनूं). कोटा से चिड़ावा पहुंचे अन्तरराष्ट्रीय पहलवान रवींद्र कुमार ने राजस्थान सरकार से मांग रखी है कि गर्ल्स कुश्ती को भी बढ़ावा दिया जाए. 64वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे रवींद्र ने कहा कि विद्यालय स्तर पर छात्र वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता होती है. लेकिन गर्ल्स कुश्ती प्रतियोगिता नहीं होती है.

आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में गर्ल्स कुश्ती को विद्यालय स्तर पर होने वाली कुश्ती प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं किया गया. जिससे गर्ल्स को कुश्ती प्रतियोगिता का इंतजार करना पड़ता है. राजस्थान सरकार अगर विद्यालय स्तर पर होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता में गर्ल्स कुश्ती को भी शामिल कर दे, तो ये खेल इंडिया में भी शामिल हो जाएगा. पहलवान ने कहा कि राजस्थान के अलावा सभी राज्यों से गर्ल्स की टीमें आतीं हैं. लेकिन राजस्थान से कोई भी गर्ल्स टीम नहीं आती है.

पहलवान रवींद्र कुमार ने रखी गर्ल्स कुश्ती को भी बढ़ावा देने की मांग

उधर पिलानी रोड स्थित गुरु हनुमान व्यामशाला में चल रही 64वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल के पहले दिन से कुश्ती पहलवान जीत के लिए दांव पेच लगाते हुए नजर आए. राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शक भी पहुंच रहे हैं. जिससे लगता है कि चिड़ावा वासी इस कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन से काफी उत्साहित हैं.

पढ़ें: आयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन आज से

वहीं राजकीय उमावि मालियों की बगीची के प्रधानाचार्य और प्रतियोगिता के संयोजक चंद्रपाल पूनियां ने बताया कि 17 वर्षीय वर्ग में 41 से 45 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर नौगार से रामकिशोर यादव रहे. द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा से बाबूलाल माली रहे. जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से भरतपुर से विष्णु गुर्जर और अलवर से विष्णु रहे. 19 वर्षीय वर्ग में 57 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर अलवर से तरूण रहे, द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा से हिमांशु विश्नोई रहे, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से हनुमानगढ़ से मुकेश जाट और सज्जन कुमार रहे. 110 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर अलवर से राकेश गुर्जर , अजमेर से राकेश गुर्जर, द्वितीय स्थान तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान भरतपुर से कृष्णवीर और कृष्णा एकेडमी भरतपुर रही. 19 वर्षीय 125 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर टोंक से मुबीन खान, द्वितीय स्थान पर हनुमानगढ़ से हरविंद्र सिंह तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर सीकर से कृष्णा चौधरी सीकर और जयपुर से भीष्म सिंह चौधरी रहे.

Intro:गर्ल्स कुश्ती को भी बढ़ावा दे राजस्थान सरकार
अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान ने राजस्थान सरकार से रखी मांग
कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों को हौसला बढ़ाने पहुंचे अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान रवींद्र
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन पहलवानों दिखाया दमखम
64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन ही पहलवानों जीत के लिए लगाए दांवपेच
चिड़ावा/झुंझुनूं।
कोटा से चिड़ावा पहुंचे अन्तरराष्ट्रीय पहलवान रवींद्र कुमार ने राजस्थान सरकार से मांग रखी है कि गर्ल्स कुश्ती को भी बढ़ावा दिया जाए। 64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानो का हौसला बढ़ाने पहुंचे रवींद्र ने कहां कि विद्यालय स्तर पर छात्र वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता होती है। लेकिन गर्ल्स कुश्ती प्रतियोगिता नहीं होती है। Body:रवींद्र ने कहां कि राजस्थान में गर्ल्स कुश्ती को विद्यालय स्तर पर होने वाली कुश्ती प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं किया गया। जिससे गर्ल्स को कुश्ती प्रतियोगिता का इंतजार करना पड़ता है। राजस्थान सरकार अगर विद्यालय स्तर पर होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता में गर्ल्स कुश्ती को भी शामिल कर दे तो ये खेलों इंडिया में भी शामिल हो जाए और गर्ल्स को पूरा मौका मिले। पहलवान ने कहां कि राजस्थान के अलावा सभी राज्यों से गर्ल्स की टीमे आती है। लेकिन राजस्थान से कोई भी गर्ल्स टीम नहीं आती है। उधर, पिलानी रोड स्थित पद्मश्री गुरु हनुमान व्यामशाला में चल रही 64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। दंगल के पहले दिन से कुश्ती पहलवान जीत के लिए दांवपेच लगाते हुए नजर आए। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शक भी पहुंच रहे है, जिससे लगता है कि चिड़ावा वासी इस कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन से काफी उत्साहित नजर आ रहे है।
राजकीय उमावि मालियों की बगीची के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता के संयोजक चंद्रपाल पूनियां ने बताया कि 17 वर्षीय वर्ग में 41 से 45 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर नौगार से रामकिशोर यादव रहे। द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा से बाबूलाल माली रहे। जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से भरतपुर से विष्णु गुर्जर एवं अलवर से विष्णु रहे। 19 वर्षीय वर्ग में 57 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर अलवर से तरूण रहे। द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा से हिमांशु विश्नोई रहे। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से हनुमानगढ़ से मुकेश जाट एवं सज्जन कुमार रहे। 110 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर अलवर से राकेश गुर्जर , अजमेर से राकेश गुर्जर द्वितीय स्थान तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान भरतपुर से कृष्णवीर एवं कृष्णा एकेडमी भरतपुर रही। 19 वर्षीय 125 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर टोंक से मुबीन खान, द्वितीय स्थान पर हनुमानगढ़ से हरविंद्र सिंह तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर सीकर से कृष्णा चौधरी सीकर व जयपुर से भीष्म सिंह चौधरी रहे।
बाइट 01- रवींद्र, अन्तरराष्ट्रीय पहलवान
बाइट 02 राजेंद्रपाल, कुश्ती कोचConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.