झुंझुनू. सर्व समाज लोकतांत्रिक मंच की ओर से झुंझुनू में 56 घंटे का शाहिन बाग शुरू किया गया है. जहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही है और दूसरी ओर मंच संचालन भी महिलाओं ने ही संभाल रखा है. जहां पर छात्राएं और महिलाएं कविताएं सुना रहीं हैं, देशभक्ति के गीत गा रहीं हैं और संविधान बचाने की बात कह रहीं हैं.
यहां पर लोगों का कहना है, कि देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से फैलाए जा रहे भ्रमजाल की सच्चाई बताने के लिए 9 दिन तक घर-घर जाकर जन जागृति अभियान चलाने के बाद अब 56 घंटे का शाहीन बाग कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह झुंझुनू के कर्बला मैदान में शुरू किया गया है.
पढ़ें. 'क्रिकेट कहने के लिए जेंटलमैन गेम रह गया है, हकीकत कुछ और है'
रात को भी धरना रहेगा जारी
मंच की ओर से लोगों से आह्वान किया गया है, कि धरना लगातार 56 घंटे तक चलेगा और रात में भी धरना जारी रहेगा. यहां पर भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, लेकिन उनको मंच की बजाय पीछे की ओर बैठाया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि धरने का कार्यक्रम मंगलवार तक है, लेकिन इसके बाद बढ़ाया भी जा सकता है.