खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमाड़ी लीज पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को अलवर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से लीज पर हुई फायरिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपियों से हुई पूछताछ में इनके नाम सामने आए हैं.
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि करमाड़ी लीज पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही थी. इसमें जिले के अलावा अलवर जिले के भिवाड़ी, बहरोड़ पुलिस का सहयोग लिया गया. वारदात के मुख्य आरोपी सोनू सिंह से पूछताछ के दौरान अलवर जेल में बंद बदमाशों के नाम सामने आए. पुलिस ने दिनेश उर्फ कालू गुर्जर, बलवान उर्फ बल्लू गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर अशोक गुर्जर और सुनिल को अलवर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया.
ये पढ़ें: झुंझुनू: खेतड़ी में लीज चलाने की बात को लेकर दो पक्षों में गैंगवार, एक के कनपटी में लगी गोली, मौत
जेल से लाए गए आरोपियों से पुछताछ मे बताया कि सोनू सिंह उर्फ धनपत सिंह अलवर जेल में बंद बलवान से छह माह से सम्पर्क में था. सोनू सिंह विवादित लीज को चलने नहीं देना चाहता था. साथ ही लीज को भविष्य में स्वंय चलाने के लिए मंथली और हिस्सा देने की बात तय कर बल्लू के साथियों को 50 हजार रुपए प्रतिमाह भिजवा रहा था. सोनू सिंह को अजय सिंह के लीज चली. इस पर उसने बलवान उर्फ बल्लू और उसके साथ जेल में बंद धर्मवीर गुर्जर, दिनेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, सुनील गुर्जर से मोबाइल पर बात कर 15 जून को आठ-दस गाड़ियों में 35-40 बदमाशों को हथियारों के साथ लीज पर भेजने की बात कबूली दोनों पक्षों के लोगों में विवाद होने पर फायरिंग कर दी.
ये पढ़ें: झुंझुनू : करमाड़ी लीज हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि करमाड़ी लीज पर हुई फायरिंग में पदमा की ढाणी तन कल्याणपुरा निवासी मुकेश गुर्जर की गोली लगने से मौत हो गई. लीज पर फायरिंग के मामले में इससे पहले भी पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अलवर जेल से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है. वारदात में शामिल अन्य लोगों पता लगाने की कोशिश की जा रही है.