ETV Bharat / state

400 किमी तक रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:17 PM IST

सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू की ओर से साइकिल रैली निकालकर नशे के प्रति जागरूक किया गया. पांच दिवसीय रैली में लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई.

Rally out, message of drug addiction
रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

झुंझुनू. सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता साइकिल रैली 19 से 24 सितम्बर तक करीब 400 किमी सफर के बाद पूरी हुई. रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से बचाने के लिए एवं जीवन में सुयोग्य नागरिक बनाने, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जागरूक किया गया.

रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

आमजन को नशे से दूर रखने के लिए गांव-गांव कलाजत्था के माध्यम से लोकगीत, लोकनृत्य, कठपुतली कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया गया. इसमें बताया गया कि नशे के कारण दिनों-दिन समाज में विभिन्न प्रकार के अपराध बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पाली पहुंची CRPF की साईकिल रैली, पुलिस अधिकारियों ने किया स्वागत

जिला स्तरीय साइकिल रैली का समापन समारोह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामनिवास जाट के मुख्य आतिथ्य में अम्बेडकर भवन में किया गया. इस अवसर पर रामनिवास जाट ने साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी स्काउटस, रोवर्स संभागियों का माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी दिनोंदिन नशे की ओर अग्रसर है. यह रैली झुंझुनू से रवाना होकर चिड़ावा, सूरजगढ़, बुहाना,सिंघाना, खेतड़ी, बड़ाऊ, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी, परसरामपुरा, नवलगढ़, मुकन्दगढ़, मण्डावा, गांगियासर, मलसीसर, अलसीसर, धनुरी होते हुए आज झुंझुनू पहुंची.

सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि साइकिल रैली के दौरान अलसीसर, बास घासीराम, हरिपुरा, खारिया, धनूरी, भुरासर का बास सहित जगह-जगह कठपुतली शो एवं युवा कलाकारों, कला जत्था जयपुर के कुमार भारती की टीम के माध्यम से नशा उन्मूलन, फिट इंडिया-हिट इंडिया, कोरोना कोविड जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जन सामान्य को जागरूक किया गया.

झुंझुनू. सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता साइकिल रैली 19 से 24 सितम्बर तक करीब 400 किमी सफर के बाद पूरी हुई. रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से बचाने के लिए एवं जीवन में सुयोग्य नागरिक बनाने, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जागरूक किया गया.

रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

आमजन को नशे से दूर रखने के लिए गांव-गांव कलाजत्था के माध्यम से लोकगीत, लोकनृत्य, कठपुतली कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया गया. इसमें बताया गया कि नशे के कारण दिनों-दिन समाज में विभिन्न प्रकार के अपराध बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पाली पहुंची CRPF की साईकिल रैली, पुलिस अधिकारियों ने किया स्वागत

जिला स्तरीय साइकिल रैली का समापन समारोह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामनिवास जाट के मुख्य आतिथ्य में अम्बेडकर भवन में किया गया. इस अवसर पर रामनिवास जाट ने साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी स्काउटस, रोवर्स संभागियों का माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी दिनोंदिन नशे की ओर अग्रसर है. यह रैली झुंझुनू से रवाना होकर चिड़ावा, सूरजगढ़, बुहाना,सिंघाना, खेतड़ी, बड़ाऊ, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी, परसरामपुरा, नवलगढ़, मुकन्दगढ़, मण्डावा, गांगियासर, मलसीसर, अलसीसर, धनुरी होते हुए आज झुंझुनू पहुंची.

सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि साइकिल रैली के दौरान अलसीसर, बास घासीराम, हरिपुरा, खारिया, धनूरी, भुरासर का बास सहित जगह-जगह कठपुतली शो एवं युवा कलाकारों, कला जत्था जयपुर के कुमार भारती की टीम के माध्यम से नशा उन्मूलन, फिट इंडिया-हिट इंडिया, कोरोना कोविड जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जन सामान्य को जागरूक किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.