ETV Bharat / state

झुंझुनू: एचसीएल परिसर में मिले 35 मृत कौए, क्षेत्र में फैली सनसनी

खेतड़ी के एचसीएल परिसर में 35 कौए मृत मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. इसके बाद इसकी सूचना झुंझुनू पशु चिकित्सा विभाग को दी गई. इस बीच डॉ. जितेंद्र सैनी ने बताया कि 35 मृत कौए में से पांच के सैम्पल भोपाल भेजा जाएगा.

crows found in hcl campus
एचसीएल परिसर में मिले 35 मृत कौए
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:12 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). एचसीएल परिसर में 35 कौए मृत मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एचसीएल के केसीसी प्रोजेक्ट में प्रशासन भवन और आरएंडडी भवन के पास एक साथ मृत मिले कोओं को देखकर केसीसी अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सुचित किया.

एचसीएल परिसर में मिले 35 मृत कौए

रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने मौके पर पहुंचकर झुंझुनू पशु चिकित्सा टीम को सूचना दी. इस पर जॉइंट डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र सैनी और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शिवरतन, डॉ. जितेंद्र सैनी और डॉ. कादयान मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. केसीसी प्रोजेक्ट के हेल्थ विभाग के शंकरदत्त तिवारी ने बताया कि केसीसी प्रशासन भवन परिसर, आरएंडडी विभाग के सामने 35 कौए मृत मिले हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर जारी...अब तक 2,166 पक्षियों की मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता

डॉ. जितेंद्र सैनी ने बताया कि 35 मृत कौए में से पांच के सैम्पल लेकर भोपाल भेजा जाएगा. इसके बाद ही पता चलेगा की कौओं की मौत किस कारण हुई है. गौरतलब है कि केसीसी प्रशासन भवन और प्लांट परिसर में लगे हुए पेड़ों पर काफी संख्या में पक्षी निवास करते हैं.

खेतड़ी (झुंझुनू). एचसीएल परिसर में 35 कौए मृत मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एचसीएल के केसीसी प्रोजेक्ट में प्रशासन भवन और आरएंडडी भवन के पास एक साथ मृत मिले कोओं को देखकर केसीसी अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सुचित किया.

एचसीएल परिसर में मिले 35 मृत कौए

रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने मौके पर पहुंचकर झुंझुनू पशु चिकित्सा टीम को सूचना दी. इस पर जॉइंट डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र सैनी और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शिवरतन, डॉ. जितेंद्र सैनी और डॉ. कादयान मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. केसीसी प्रोजेक्ट के हेल्थ विभाग के शंकरदत्त तिवारी ने बताया कि केसीसी प्रशासन भवन परिसर, आरएंडडी विभाग के सामने 35 कौए मृत मिले हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर जारी...अब तक 2,166 पक्षियों की मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता

डॉ. जितेंद्र सैनी ने बताया कि 35 मृत कौए में से पांच के सैम्पल लेकर भोपाल भेजा जाएगा. इसके बाद ही पता चलेगा की कौओं की मौत किस कारण हुई है. गौरतलब है कि केसीसी प्रशासन भवन और प्लांट परिसर में लगे हुए पेड़ों पर काफी संख्या में पक्षी निवास करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.