झुंझुनू. शहर की सरकार अब 25 साल की सभापति नगमा बानो संभालेगी. नगमा बानो के नाम कई रिकॉर्ड बन रहे हैं. बानो ने कहा वे शहर के विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.
बता दें कि झुंझुनू नगर परिषद को पहली अल्पसंख्यक महिला सभापति नगमा बानो के रूप में मिल गई है. इसके साथ ही यहां की सबसे कम उम्र की भी वे सभापति बनी हैं. वे पूर्व पालिकाध्यक्ष तैयब अली की पुत्रवधू है और 11वीं पास हैं. कांग्रेस के 34 पार्षद जीतने के साथ ही माना जा रहा था कि नगमा बानो को सभापति पद मिलने जा रहा है क्योंकि नगमा बानो के ससुर तैयब अली को जिले के विधायक बृजेंद्र ओला के नजदीकी माना जाता रहा है. शहर में मुस्लिमों और विशेषकर कायमखानियों का ज्यादा बाहुल्य है. लेकिन सभापति बनी नगमा मुस्लिम नाई समाज से हैं.
यह भी पढ़ें. झुंझुनू: जिन्हें आपने सेवा के लिए चुना, वो सैर सपाटे में व्यस्त हैं
वहीं प्रमाण पत्र लेने और शपथ लेने के बाद सभापति नगमा बानो ने कहा कि वे शहर के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. शहर की व्यवस्था के ऊपर विशेष ध्यान देंगी. इसके अलावा उन्होंने शहर के विधायक बृजेंद्र ओला को भी धन्यवाद दिया. बानो ने कहा कि विधायक ने जो विश्वास जताया है और वे इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.