ETV Bharat / state

झुंझुनू नगर परिषद की सबसे कम उम्र की सभापति बनीं नगमा बानो - jhunjhunu body election

झुंझुनू नगर परिषद की सभापति नगमा बानो बन गई हैं. नगमा नगर परिषद की सबसे कम उम्र की सभापति बनी हैं. नगमा ने कहा कि वे शहर की व्यवस्था के ऊपर विशेष ध्यान देंगी.

झुंझुनू नगर परिषद, झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu body election, jhunjhunu news
झुंझुनू नगर परिषद की सभापति बनीं नगमा बानो
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 5:53 PM IST

झुंझुनू. शहर की सरकार अब 25 साल की सभापति नगमा बानो संभालेगी. नगमा बानो के नाम कई रिकॉर्ड बन रहे हैं. बानो ने कहा वे शहर के विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.

झुंझुनू नगर परिषद की सभापति बनीं नगमा बानो

बता दें कि झुंझुनू नगर परिषद को पहली अल्पसंख्यक महिला सभापति नगमा बानो के रूप में मिल गई है. इसके साथ ही यहां की सबसे कम उम्र की भी वे सभापति बनी हैं. वे पूर्व पालिकाध्यक्ष तैयब अली की पुत्रवधू है और 11वीं पास हैं. कांग्रेस के 34 पार्षद जीतने के साथ ही माना जा रहा था कि नगमा बानो को सभापति पद मिलने जा रहा है क्योंकि नगमा बानो के ससुर तैयब अली को जिले के विधायक बृजेंद्र ओला के नजदीकी माना जाता रहा है. शहर में मुस्लिमों और विशेषकर कायमखानियों का ज्यादा बाहुल्य है. लेकिन सभापति बनी नगमा मुस्लिम नाई समाज से हैं.

यह भी पढ़ें. झुंझुनू: जिन्हें आपने सेवा के लिए चुना, वो सैर सपाटे में व्यस्त हैं

वहीं प्रमाण पत्र लेने और शपथ लेने के बाद सभापति नगमा बानो ने कहा कि वे शहर के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. शहर की व्यवस्था के ऊपर विशेष ध्यान देंगी. इसके अलावा उन्होंने शहर के विधायक बृजेंद्र ओला को भी धन्यवाद दिया. बानो ने कहा कि विधायक ने जो विश्वास जताया है और वे इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.

झुंझुनू. शहर की सरकार अब 25 साल की सभापति नगमा बानो संभालेगी. नगमा बानो के नाम कई रिकॉर्ड बन रहे हैं. बानो ने कहा वे शहर के विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.

झुंझुनू नगर परिषद की सभापति बनीं नगमा बानो

बता दें कि झुंझुनू नगर परिषद को पहली अल्पसंख्यक महिला सभापति नगमा बानो के रूप में मिल गई है. इसके साथ ही यहां की सबसे कम उम्र की भी वे सभापति बनी हैं. वे पूर्व पालिकाध्यक्ष तैयब अली की पुत्रवधू है और 11वीं पास हैं. कांग्रेस के 34 पार्षद जीतने के साथ ही माना जा रहा था कि नगमा बानो को सभापति पद मिलने जा रहा है क्योंकि नगमा बानो के ससुर तैयब अली को जिले के विधायक बृजेंद्र ओला के नजदीकी माना जाता रहा है. शहर में मुस्लिमों और विशेषकर कायमखानियों का ज्यादा बाहुल्य है. लेकिन सभापति बनी नगमा मुस्लिम नाई समाज से हैं.

यह भी पढ़ें. झुंझुनू: जिन्हें आपने सेवा के लिए चुना, वो सैर सपाटे में व्यस्त हैं

वहीं प्रमाण पत्र लेने और शपथ लेने के बाद सभापति नगमा बानो ने कहा कि वे शहर के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. शहर की व्यवस्था के ऊपर विशेष ध्यान देंगी. इसके अलावा उन्होंने शहर के विधायक बृजेंद्र ओला को भी धन्यवाद दिया. बानो ने कहा कि विधायक ने जो विश्वास जताया है और वे इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.

Intro:झुंझुनू शहर की सरकार अब 25 वर्षीय सभापति नगमा बानो संभालेगी उनके नाम कई रिकॉर्ड बन रहे हैं। कम शिक्षित होने के बाद भी उन्होंने कहा है कि वे शहर के विकास के कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।


Body:झुंझुनू। झुंझुनू नगर परिषद को पहली अल्पसंख्यक महिला सभापति मिल गई है इसके साथ ही यहां की सबसे कम उम्र की भी सभापति भी हैं। वे पूर्व पालिकाध्यक्ष तैयब अली की पुत्रवधू है और 11वी पास है। कांग्रेस के साथ में 34 पार्षद जीतने के साथ ही माना जा रहा था कि नगमा बानो को सभापति पद मिलने जा रहा है क्योंकि नगमा बानो के ससुर तैयब अली को झुंझुनू के विधायक बृजेंद्र ओला के नजदीकी माना जाता रहा है झुंझुनू शहर में मुस्लिमों व विशेषकर कायमखानीयों को ज्यादा बाहुल्य है लेकिन सभापति बनी नगमा मुस्लिम नाई समाज से है।

स्वच्छता पर देगी धान
वही प्रमाण पत्र लेने व शपथ लेने के बाद सभापति नगमा बानो ने कहा कि वे शहर के विकास के लिए कटिबद्ध हैं और व्यवस्था के ऊपर विशेष ध्यान देगी इसके अलावा उन्होंने शहर के विधायक बृजेंद्र ओला को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने विश्वास जताया है और वे इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

बाइट नगमा बानो सभापति नगर परिषद


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.