झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सोमवार को सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीज 2899 हो गए हैं. जानकारी के अनुसार जिले में 7 मामले सूरजगढ़ ब्लॉक से, मलसीसर से पांच, उदयपुरवाटी से चार, चिड़ावा और खेतड़ी से एक-एक और बुहाना से दो पॉजिटिव केस सामने आए है. वहीं नवलगढ़, झुंझुनू ग्रामीण, झुंझुनू शहर से कोई नया केस नहीं मिला है.
बिसाऊ-महनसर के डाकघर के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. 2 दिन पूर्व महनसर के पोस्ट मास्टर पॉजिटिव आए थे. उनके संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें 2 कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं. दोनों को चुडैला सेंटर भेजा गया है.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव : BJP के संकल्प पत्र से वसुंधरा 'गायब', सवाल पूछने पर मेघवाल ने कहा- धन्यवाद
कोरोना से मौतें सबसे ज्यादा झुंझुनू शहर में, बुहाना में एक भी नहीं
जिले में कोरोना की वजह से 38 मौतें अब तक हो चुकी हैं. चिकित्सा विभाग 31 मौतें ही कोरोना के कारण मान रहा है. इनमें सर्वाधिक 13 मौत झुंझुनू शहर में हुई है. इसके बाद खेतड़ी में 5, नवलगढ़ में 4, झुंझुनू ग्रामीण, चिड़ावा, सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी में दो-दो मौतें हुई है. मलसीसर में कोरोना से 1 मौत हो चुकी है. बुहाना में कोरोना से अब तक कोई मौत नहीं हुई.