ETV Bharat / state

लापरवाही से जीप चलाकर 2 लोगों कुचलने वाले चालक को 2 साल की सजा - jhunjhunu news

झुंझुनू के जिला एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने अपने एक निर्णय में लापरवाही से जीप चला तक दो लोगों को जान से मारने के जुर्म में चालक को 2 साल की सुनाई हैं. कोर्ट ने दोषी को 10 हजार रुपए का आर्थिक दण्ड भी लगाया है.

लापरवाही से जीप चलाकर 2 लोगों की मृत्यु करने वाले चालक को 2 साल की सजा
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 3:42 PM IST

झुंझुनू . जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनू ने अपने एक निर्णय में लापरवाही से जीप चला कर दो जनों की मृत्यु करने वाले तथा करीब 7 से ज्यादा लोगों को घायल करने वाले चालक को दो साल की सजा सुनाई हैं.

अधीनस्थ न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्णय को संतुष्ट करते हुए चालक को 2 वर्ष साधारण कारावास और 10 हजार रुपये से दंडित करते हुए उसे जेल भेज दिया. इसमें चालक लक्ष्मीकांत उर्फ भादर पुत्र माघाराम जाट निवासी ढहर की ढाणी तन बास नानक थाना सदर झुंझुनू ने अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया.

लापरवाही से जीप चलाकर 2 लोगों की मृत्यु करने वाले चालक को 2 साल की सजा

यह था मामला

11 नवंबर 2018 को घायल घीसाराम ने बयान दिया कि उस रोज शाम 4:30 बजे के करीब विनोद जांगिड़ की डीआई जीप में मैं खुद, रामावतार, राजेश, महावीर प्रसाद स्वामी, दयाराम, श्रीमती विमला, परसाराम, दानाराम और श्रीमती प्रेम ग्राम छावसरी के लिए झुंझुनू से रिश्तेदारी में गए थे. छावसरी से शाम 6 बजे झुंझुनू के लिए रवाना हुए तो शाम 7:30 बजे के लगभग जीप उदावास से निकलते ही झुंझुनू की तरफ पहुंची.

झुंझुनू की तरफ से एक कमांडर जीप का चालक तेज गति से लापरवाही से चलाता लाया और उनकी जीप को टक्कर मार दी. जिससे उनकी जीप का 1 टायर निकल गया और उनकी जीप पलटी खा गई. जिससे जीप में बैठे सभी व्यक्तियों को चोटे आई. सामने वाली जीप का चालक भादर था. उक्त कमांडर जीप में बैठे सवारियों के भी चोटें आई. इस दुर्घटना में 2 जनों की मृत्यु हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लक्ष्मीकांत उर्फ भादर के विरुद्ध संबंधित न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनू के समक्ष आरोप पत्र पेश कर दिया था. इसे देखते हुए झुंझुनू जिला न्यायालय ने लापरवाही पूर्वक जीप चलाने वाले चालक की अपील खारिज करते हुए कोई राहत नहीं दी है. जिला न्यायालय ने लापरवाही पूर्वक जीप चलाने वाले चालक को 2 साल के लिये जेल भेज दिया.

झुंझुनू . जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनू ने अपने एक निर्णय में लापरवाही से जीप चला कर दो जनों की मृत्यु करने वाले तथा करीब 7 से ज्यादा लोगों को घायल करने वाले चालक को दो साल की सजा सुनाई हैं.

अधीनस्थ न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्णय को संतुष्ट करते हुए चालक को 2 वर्ष साधारण कारावास और 10 हजार रुपये से दंडित करते हुए उसे जेल भेज दिया. इसमें चालक लक्ष्मीकांत उर्फ भादर पुत्र माघाराम जाट निवासी ढहर की ढाणी तन बास नानक थाना सदर झुंझुनू ने अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया.

लापरवाही से जीप चलाकर 2 लोगों की मृत्यु करने वाले चालक को 2 साल की सजा

यह था मामला

11 नवंबर 2018 को घायल घीसाराम ने बयान दिया कि उस रोज शाम 4:30 बजे के करीब विनोद जांगिड़ की डीआई जीप में मैं खुद, रामावतार, राजेश, महावीर प्रसाद स्वामी, दयाराम, श्रीमती विमला, परसाराम, दानाराम और श्रीमती प्रेम ग्राम छावसरी के लिए झुंझुनू से रिश्तेदारी में गए थे. छावसरी से शाम 6 बजे झुंझुनू के लिए रवाना हुए तो शाम 7:30 बजे के लगभग जीप उदावास से निकलते ही झुंझुनू की तरफ पहुंची.

झुंझुनू की तरफ से एक कमांडर जीप का चालक तेज गति से लापरवाही से चलाता लाया और उनकी जीप को टक्कर मार दी. जिससे उनकी जीप का 1 टायर निकल गया और उनकी जीप पलटी खा गई. जिससे जीप में बैठे सभी व्यक्तियों को चोटे आई. सामने वाली जीप का चालक भादर था. उक्त कमांडर जीप में बैठे सवारियों के भी चोटें आई. इस दुर्घटना में 2 जनों की मृत्यु हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लक्ष्मीकांत उर्फ भादर के विरुद्ध संबंधित न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनू के समक्ष आरोप पत्र पेश कर दिया था. इसे देखते हुए झुंझुनू जिला न्यायालय ने लापरवाही पूर्वक जीप चलाने वाले चालक की अपील खारिज करते हुए कोई राहत नहीं दी है. जिला न्यायालय ने लापरवाही पूर्वक जीप चलाने वाले चालक को 2 साल के लिये जेल भेज दिया.

Intro:लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने से कई लोगों के परिवार बर्बाद हो जाते हैं वह वह कमाने वाला यदि चला जाए तो पीछे से परिवार के खाने के भी लाले पड़ जाते हैं। इसे देखते हुए झुंझुनू जिला न्यायालय ने लापरवाही पूर्वक जीप चलाने वाले चालक की अपील खारिज कर दी है और उसे कोई राहत नहीं दी है।


Body: झुंझुनू । जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनू ने अपने एक निर्णय में लापरवाही से जीप चला कर दो जनों की मृत्यु करने वाले तथा करीब 7 से ज्यादा लोगों को घायल करने वाले चालक
की अपील खारिज कर दी है। अधीनस्थ न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट य् के निर्णय को संतुष्ट करते हुए चालक को 2 वर्ष साधारण कारावास व जुर्माना ₹10000 से दंडित करते हुए उसे जेल भेज दिया। इसमें चालक लक्ष्मीकांत उर्फ भादर पुत्र माघाराम जाट निवासी ढहर की ढाणी तन बास नानक थाना सदर झुंझुनू ने अपील की थी।


यह था मामला
मामले के अनुसार 11 नवंबर 2018 को घायल घीसाराम ने बयान दिया कि उस रोज शाम 4:30 बजे के करीब विनोद जांगिड़ की डीआई जीप मैं खुद, रामावतार, राजेश, महावीर प्रसाद स्वामी, दयाराम, श्रीमती विमला, परसाराम, दानाराम व श्रीमती प्रेम ग्राम छावसरी के लिए झुंझुनू से रिश्तेदारी में गए थे। छावसरी से शाम 6:00 बजे झुंझुनू के लिए रवाना हुए तो शाम 7:30 बजे के लगभग जीप उदावास से निकलते ही झुंझुनू की तरफ पहुंची ।


लहराती हुई आई थी जीप
झुंझुनू की तरफ से एक कमांडर जीप का चालक तेज गति, लहराकर व लापरवाही से चलाता लाया व उनकी जीप के टक्कर मारी । जिससे उनकी जीप का 1 टायर निकल गया व उनकी जीप पलटी खा गई ,जिससे जीप में बैठे सभी व्यक्तियों के चोटे आई। सामने वाली जीप का चालक भादर था। उक्त कमांडर जीप में बैठे सवारियों के भी चोटें आई। इस दुर्घटना में दो जनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लक्ष्मीकांत उर्फ भादर के विरुद्ध संबंधित न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनू के समक्ष आरोप पत्र पेश कर दिया था।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.