झालावाड़. जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 के मतदान बूथ संख्या 62 पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया पर 23 नवंबर को हुए मतदान की ईवीएम में तकनीकी खराबी होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान को शून्य घोषित कर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में पुनर्मतदान गुरुवार को सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा.
वहीं, मतदान के बाद मतगणना भी मतदान केंद्र पर ही सम्पन्न कराई जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत हुए चुनावों के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए थे.
पढ़ें: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के OSD रहे बारां जिला कलेक्टर इंद्र सिंह रिश्वतखोरी मामले में APO
जिसमें जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 पर चुनाव परिणाम आना बाकी है, क्योंकि उसमें ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसकी वजह से परिणाम रोक दिया गया था, जिसके बाद अगली कार्रवाई के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा गया था.
ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने कुमठिया में पुनर्मतदान का आदेश दिया था. जिसके बाद गुरुवार को जिले में पुनर्मतदान हो रहा है. बता दें कि कुमठिया में कुल 697 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही जिला कलेक्टर ने बताया कि पुनर्मतदान के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दाताराम को एरिया मजिस्टेट और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेश त्यागी को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.