झालावाड़. युवाओं ने कैंडल मार्च और शहीद की प्रतिमा के आगे पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की. इस दौरान युवाओं ने जमकर देशभक्ति नारे भी लगाए. उन्होंने भारत माता की जय और सीआरपीएफ जवान अमर रहे के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया.
इस दौरान राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष सचिन कश्यप ने कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था जिसके चलते 15 जवान शहीद हुए हैं. ऐसे में हम उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित करके उन क्षेत्रों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और घटना में शामिल नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए क्योंकि आए दिन इस तरीके के हमलों से जवानों का लगातार शहीद होना देश के लोगों को मंजूर नहीं है.
वहीं कश्यप ने कहा कि अजहर मसूद को ग्लोबल आतंकवादी घोषित होने पर सरकार बधाई की पात्र है. और जो लोग अजहर मसूद के ग्लोबल आतंकवादी घोषित होने का विरोध कर रहे हैं उनके खिलाफ सरकार को देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए.