झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र में एक युवक ने ससुराल में जाकर खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. जिसकी वजह से 90% तक उसका शव जल चुका है. झालावाड़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक युवक ने ससुराल के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. जिसकी वजह से उसका शरीर 90% तक जल चुका है.
ऐसे में गंभीर अवस्था में युवक को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि असनावर थाना क्षेत्र निवासी पवन अग्रवाल का ससुराल पक्ष के लोगों के साथ पैसे को लेकर लेनदेन का मामला चल रहा था. जिससे तंग आकर युवक ने असनावर में अपने ससुराल के घर के सामने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली.
पढ़ें- झालावाड़: महिला सहित 7 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 25 ग्राम स्मैक जब्त
इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाई और उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में लेकर आए. जहां पर युवक को आईसीयू में भर्ती करते हुए इलाज किया जा रहा है. आग की वजह से युवक का शरीर 90 प्रतिशत तक जल चुका है. वहीं अस्पताल चौकी इंचार्ज राम सिंह ने बताया कि असनावर पुलिस के जवान पवन अग्रवाल को जली हुई अवस्था में लेकर आए हैं. जिसका भर्ती करते हुए आईसीयू में इलाज किया जा रहा है. मामले की तफ्तीश असनावर थाना पुलिस की ओर से की जा रही है.