झालावाड़. जिले में मंगलवार को राजस्थान आदिवासी भील आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील के नेतृत्व में युवक भील समाज को एसटी आरक्षण के 12% कोटे में से 6% अलग कोटा दिए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए. अनशनकारी युवकों ने कहा कि बरसों से आदिवासी भील समाज अनुसूचित जनजाति में शामिल है, लेकिन इसका पूरा लाभ केवल मीणा समाज उठा रहा है.
ऐसे में आदिवासी भील समाज को आगे बढ़ने के लिए अब अनुसूचित जनजाति के मूल कोटे में से आधा भील समाज को दिया जाना चाहिए. आमरण अनशन पर बैठे छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील ने कहा कि राष्ट्रीय जनजाति आयोग भारत सरकार की ओर से भेजी गई अनुशंसा रिपोर्ट को यहां लागू किया जाए. साथ ही बारां जिले में जिस तरह सहरिया आदिवासी जनजाति वर्ग में शामिल होते हुए भी सरकारी नौकरी में अलग से विशेष कोटा ले रहे हैं, उसी प्रकार से भील समाज को भी अलग कोटा दिया जाए.
पढे़ं- सदन में गूंजा फोन टैपिंग मामला, भाजपा ने वेल में किया हंगामा, स्थगन को स्पीकर ने किया खारिज
इसके अलावा जिस प्रकार से गुर्जर समाज को 5% अलग से आरक्षण दिया गया, उसी प्रकार से मीणाओं को छोड़कर दूसरी जातियों को एसटी में शामिल कर राहत दी जाए, हरियाणा सरकार की तर्ज पर एसटी वर्ग में भी उप वर्ग बनाए जाए. साथ ही बिजली के कनेक्शन में भी भील समाज को आरक्षण दिया जाए. ऐसे में इन मांगो को लेकर भील समाज के युवक आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.