मनोहरथाना (झालावाड़). मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के कामखेड़ा थाना एरिया में एक युवक की हत्या हुई है. मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र में स्थित बांसखेड़ी गांव में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे. दरअसल, कुछ लोग बांसखेड़ी गांव में आए हुए थे, जो मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे. इस दौरान आपसी बातचीत के चलते उन लोगों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक के सिर पर तेज वार करने के कारण उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक झगड़े में जिस युवक की मृत्यु हुई है, वह मध्य प्रदेश में गुना जिले के बरखड़ा गांव का निवासी है, जिसका नाम रणधीर पुत्र प्रभुलाल लोधा है. घटना की सूचना मिलते ही मनोहरथाना पुलिस उपाधीक्षक और कामखेड़ा थाना SHO पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर: 55 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या, लूटपाट कर बदमाश हुए फरार
कामखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की. वहीं मृतक रणधीर के शव का अकलेरा स्वास्थ्य केंद्र से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.