झालावाड़. जिले के डग कस्बे में एक ट्रक ने जुगाड़ बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में वाहन पर बैठे एक युवक की मौत हो (youth died in Road Accident in Jhalawar) गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
डग थाना अधिकारी प्रेम बिहारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के बड़ौद थाना क्षेत्र के रापड़ी गांव निवासी गोरधन सिंह और विक्रम सिंह बाइक जुगाड़ से डग आए थे. इस बीच पशुधन अनुसंधान केंद्र के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने जुगाड़ पर सवार दो लोगों को टक्कर मार (road accident in Jhalwar) दी. हादसे में गोरधन सिंह की मौके पर मौत हो गई, वहीं विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक और जुगाड़ वाहन को जब्त कर लिया है और फरार हुए ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें. Road Accident in Nagaur: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत...3 घायल