झालावाड़. रायपुर थाना क्षेत्र में से बहने वाली काली सिंध नदी में छलांग लगाने वाले दो युवकों में से एक का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. वहीं दूसरे युवक का अभी तक कोई पता नहीं लगाया जा सका है. ऐसे में एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि बीते दिन सोमवार को रायपुर थाना क्षेत्र की काली सिंध नदी के किनारे बाइक और कपड़े रखे होने की सूचना मिली थी. उसके बाद रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिससे ये संभावना जताई जा रही थी कि दोनों युवक दुर्गालाल और चौथमल ने काली सिंध नदी में छलांग दी है. उसके बाद सर्च अभियान भी चलाया गया, लेकिन दोनों में से किसी का कुछ पता नहीं लग पाया था.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: कालीसिंध नदी में दो लोगों ने लगाई छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने बताया है कि बाइक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें चौथमल और दुर्गालाल ने आर्थिक तंगी के चलते परेशान होना बताया है. ऐसे में दोनों युवकों में से दुर्गालाल का शव बरामद किया जा चुका है. वहीं चौथमल का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.