झालावाड़. जिले की सुनेल थाना पुलिस इलाक के चछलाई गांव में अपने ससुराल आए हुए एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इसके बाद मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और पेड़ से शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं, संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को खेत का मालिक जब अपने खेत पर पहुंचा तो उसने देखा कि वहां पेड़ से एक शव लटका हुआ है. इस पर उसने पुलिस एवं अन्य ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त सुनेल निवासी लक्ष्मण भील के रूप में की.
पढ़ें- झालावाड़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 3 की मौत...23 नए मामले आए सामने
थानाधिकारी मनसीराम ने बताया कि सुनेल थाने में मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट गत 13 सितंबर को दर्ज हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लक्ष्मण भील रिश्तेदारों के साथ अपने ससुराल 11 सितंबर को आया था. इसके बाद से वह लापता हो गया था.
ऐसे में अब लक्ष्मण का शव उसके ससुराल में ही खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. साथ ही थाना पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.