झालावाड़. जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के हाजडिया कंजर डेरे में मंगलवार को एक विधवा महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ विषाक्त का सेवन कर लिया. इसके बाद चारों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोमेला ले जाया गया. इस दौरान महिला और एक 3 महीने के बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, 2 अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.
घटना की सूचना मिलने पर उन्हेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण विधवा महिला ने पूरे परिवार के साथ विषाक्त का सेवन किया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: बेटी की संदिग्ध दशा में मौत की शिकायत एसपी से की, ससुराल पक्ष पर जताया हत्या का शक
थाना अधिकारी भंवर सिंह गुर्जर ने बताया कि उन्हेल थाना क्षेत्र के हजरिया कंजर डेरे में महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ विषाक्त का सेवन कर लिया. इसके कारण चारों को चोमेला अस्पताल लाया गया, जहां महिला और एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं, 2 बच्चियां को उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी के कारण महिला ने यह कदम उठाया. बताया जा रहा है कि पहले भी महिला के पति ने विषाक्त का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.