झालावाड़. शहर में एक महिला के द्वारा कुएं में कूदने का मामला सामने आया है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. ऐसे में महिला के शव को पुलिस ने लोगों की सहायता से कुएं से बाहर निकाल लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटगई है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में महिला के अवसाद ग्रस्त होने की बात सामने आई है.
झालावाड़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, जीतमल जी का चौक स्थित खारे कुएं में एक महिला के कुएं में कूद जाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां कुएं में झालावाड़ के कसाई मोहल्ला निवासी कनीजा (55) पत्नी कल्लू का शव तैरता हुआ मिला, जिसको पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: कुएं में डूबने से किशोरी की मौत, कारणों का खुलासा नहीं
उन्होंने बताया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में एक महिला जीतमल जी का चौक खारे कुएं पर आई और सीधे पानी में कूद गई. आसपास रहने वाले लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. कुछ ही देर में महिला का शव भी ऊपर आ गया, जिसको स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा निकाला गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसको पहचान लिया और महिला के परिजनों को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: सिरोही: कुएं में गिरी महिला की मौत, 15 घंटे बाद शव निकाला बाहर
महिला के परिजनों का कहना है, मृतक कनीजा इन दिनों अवसाद में थी, जिसका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था. ऐसे में शुक्रवार दोपहर को वो अपनी दवाइयां खाने के बाद घर के बाहर की तरफ निकली थी. उसके कुछ ही देर पश्चात ही उसके कुएं में कूद जाने की सूचना मिली और वह मौके पर पहुंचे तो कनीजा का शव मिला. पुलिस का कहना है, मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.