झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र के बुखारी गांव बीते दिनों बोरे में बंद मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नि ने चरित्र पर शक करने पर आए दिन झगड़े से परेशान होकर अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. पत्नि ने वारदात के दिन पहले मृतक को शराब पिलाई और नशा चढ़ने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को बोरे में बंद कर रात के अंधेरे में बाइक पर रखकर करीब 4 किलोमीटर दूर ले जा कर कुएं में डाल दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
सारोला के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बुखारी गांव की माल में 4 मार्च को कुएं में एक बोरे में बंद शव मिला था. उस समय पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया. पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि कांगनीखेड़ी निवासी अमरलाल कई दिनों से गांव में दिखाई नहीं दे रहा है. जिस पर अमरलाल के भाई जमुनालाल ने पुलिस को फोटो उपलब्ध करवाई. ऐसे में शव से फोटो का मिलान किया गया, जिसमें मृतक की पहचान अमरलाल के रूप में हुई.
पढ़ें: 20 साल की बेटी को 3 लाख में बेच गए माता-पिता, युवक ने खरीदकर रचाई जबरन शादी
अनुसंधान में यह बात सामने आई कि अमरलाल उसकी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसके चलते उनके बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. जिस पर पुलिस का शक महिला पर गहरा गया. ऐसे में पुलिस ने मृतक की पत्नी कालीबाई को बुलाकर पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने चचेरे भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करवाने की बात कबूल कर ली. इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि वारदात वाले दिन उसने पति को शराब का नशा करवाया. उसके बेसुध होने पर पत्नी काली बाई ने अपने चचेरे भाई को बुला लिया, जिसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को बोरे में बंद कर उसमें पत्थर भी भर दिए. जिसके बाद रात के अंधेरे में पत्नी व उसका चचेरा भाई बोरे को बाइक पर रखकर बुखारी गांव में ले गए और कुएं में फेंक कर आ गए.