ETV Bharat / state

ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के लिए नर्सिंग स्टाफ को ढूंढते रहे परिजन, तड़पता रहा मरीज, देखें VIDEO - झालावाड़ की खबर

झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज को काफी देर तक तड़पना पड़ा. मरीज का बेटा ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के लिए नर्सिंग स्टाफ को ढूंढता रहा. कई बार डॉक्टर से भी गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. आखिरकार मरीज के बेटे ने खुद ही सिलेंडर लाकर बदला...

patient was suffering due to lack of oxygen
ऑक्सीजन के अभाव में तड़पता रहा मरीज
author img

By

Published : May 13, 2021, 1:43 PM IST

झालावाड़. कोरोना काल में झालावड़ से बेपरवाही की हैरान देने वाली कहानी सामने आई है. जहां एक तड़पते मरीज को देख कर भी जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीजा. आखिरकार मरीज के बेटे ने खुद ही अस्पताल कर्मचारियों का काम किया, तब जाकर मरीज की जान बच सकी.

ऑक्सीजन के अभाव में तड़पता रहा मरीज...

दरअसल, सरवर निवासी गोविंद मेघवाल ने बताया कि उसके पिता रतनलाल को 4 दिन पहले बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर आज अचानक से सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गई. ऐसे में उनके पिता तड़पने लगे. इस दौरान उनकी माता ने उन्हें ऑक्सीजन देने की भी कोशिश की, लेकिन उनके पिता काफी देर तक तड़पते रहे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कई बार सिलेंडर बदलने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की.

पढ़ें : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कोरोना की दस्तक, एशियाटिक लॉयन त्रिपुर कोरोना पॉजिटिव

ऐसे में अपने पिताजी को तड़पता देख वह खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया और उसने सिलेंडर बदला तब जाकर उनके पिता को ऑक्सीजन मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिड़ावा अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों को तड़पना पड़ता है. ऐसा ही कुछ यहां पर फिर से देखने को मिला जब कोरोना मरीज ऑक्सीजन के लिए काफी देर तक तड़पता रहा. आखिर में उसके परिजनों को ही ऑक्सीजन का सिलेंडर बदलना पड़ा.

इससे पूर्व भी ऑक्सीजन के अभाव में यहां मरीज दम तोड चुके हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में पंखा भी मरीजों को खुद लेकर आना पड़ता है. इसके अलावा यहां पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था नहीं है.

झालावाड़. कोरोना काल में झालावड़ से बेपरवाही की हैरान देने वाली कहानी सामने आई है. जहां एक तड़पते मरीज को देख कर भी जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीजा. आखिरकार मरीज के बेटे ने खुद ही अस्पताल कर्मचारियों का काम किया, तब जाकर मरीज की जान बच सकी.

ऑक्सीजन के अभाव में तड़पता रहा मरीज...

दरअसल, सरवर निवासी गोविंद मेघवाल ने बताया कि उसके पिता रतनलाल को 4 दिन पहले बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर आज अचानक से सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गई. ऐसे में उनके पिता तड़पने लगे. इस दौरान उनकी माता ने उन्हें ऑक्सीजन देने की भी कोशिश की, लेकिन उनके पिता काफी देर तक तड़पते रहे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कई बार सिलेंडर बदलने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की.

पढ़ें : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कोरोना की दस्तक, एशियाटिक लॉयन त्रिपुर कोरोना पॉजिटिव

ऐसे में अपने पिताजी को तड़पता देख वह खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया और उसने सिलेंडर बदला तब जाकर उनके पिता को ऑक्सीजन मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिड़ावा अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों को तड़पना पड़ता है. ऐसा ही कुछ यहां पर फिर से देखने को मिला जब कोरोना मरीज ऑक्सीजन के लिए काफी देर तक तड़पता रहा. आखिर में उसके परिजनों को ही ऑक्सीजन का सिलेंडर बदलना पड़ा.

इससे पूर्व भी ऑक्सीजन के अभाव में यहां मरीज दम तोड चुके हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में पंखा भी मरीजों को खुद लेकर आना पड़ता है. इसके अलावा यहां पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.