मनोहरथाना (झालावाड़). अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण में भूमि पूजन के लिए झालावाड़ के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक नगरी कामखेड़ा बालाजी धाम सहित नदियों और कई मंदिरों में से जल और मिट्टी भेजी गई. लोगों ने मिट्टी और जल एकत्रित करने के बाद मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद मिट्टी और जल का अयोध्या के संत श्री राम बालक दास महाराज के माध्यम से अयोध्या भेजी जा रही है.
लोगों ने बताया कि हिंदू समाज के आराध्य माने जाने वाले भगवान राम के अयोध्या में उनके जन्मस्थान पर मंदिर बनने का कई साल पुराना सपना साकार होता नजर आ रहा है. इसे देश भर में राम भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. 5 अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा, उसके बाद राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. यह देश वासियों के लिए गौरव का विषय है.
यह भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माणः झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भेजी गई पवित्र मिट्टी
ऐसे में जिस प्रकार मंदिर निर्माण के लिए देशभर के लोगों ने सहयोग दिया था. उसी प्रकार अब देश के कोने-कोने से मिट्टी और पवित्र जल भी भेजा जा रहा है, जिसके अंतर्गत झालावाड़ के सबसे प्राचीन मंदिर से भी मिट्टी और पवित्र जल भेजा गया है.