ETV Bharat / state

झालावाड़: जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न, जल जीवन मिशन और हर घर जल अभियान में तेजी लाने के दिए गए निर्देश - झालावाड़ में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक

झालावाड़ में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जल जीवन मिशन, हर घर जल पर विस्तृत चर्चा की गई.

jhalawar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, झालावाड़ न्यूज
जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:47 PM IST

झालावाड़. जिले में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जल जीवन मिशन, हर घर जल पर विस्तृत चर्चा की गई.

बैठक में जिला कलेक्टर की ओर से प्रत्येक गांव की ग्राम कार्य योजना (वीएपी) और ग्राम जल और स्वच्छता समिति का ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से पृथक से बैंक में खाता खुलवाए जाने हेतु विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि ग्राम कार्य योजना का खाता खुलवाने हेतु इम्लीमेन्ट सपोर्ट एजेन्सी (आईएसए) ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को मार्गदर्शन का कार्य करें. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने जिला आईएसए को निर्देशित किया कि अप्रैल महीने में 200 ग्राम कार्य योजना बनाकर जिला स्तर पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें: ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को लेकर DM ने जताई चिंता, कहा- सरकार से की जा रही वार्ता

उन्होंने कहा कि स्कूल और आंगनबाड़ी टेप कनेक्शन हेतु 15वें वित्त आयोग और मनरेगा से स्वीकृतियां जारी होना है. इस हेतु स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को टेप कनेक्शन हेतु जीपीडीपी प्लान में जोड़कर ग्राम पंचायत स्तर पर इसकी स्वीकृति जारी करवाकर टेप कनेक्शन करवाए जाएं. इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता पी.के. बागला ने पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर घर जल के लिए अधिक से अधिक पेयजल योजनाएं बनना हैं. इस हेतु ग्राम कार्य योजना और खाता खुलवाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए.

बैठक में वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार त्यागी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक झा, जेवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता कमलेश नागर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

झालावाड़. जिले में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जल जीवन मिशन, हर घर जल पर विस्तृत चर्चा की गई.

बैठक में जिला कलेक्टर की ओर से प्रत्येक गांव की ग्राम कार्य योजना (वीएपी) और ग्राम जल और स्वच्छता समिति का ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से पृथक से बैंक में खाता खुलवाए जाने हेतु विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि ग्राम कार्य योजना का खाता खुलवाने हेतु इम्लीमेन्ट सपोर्ट एजेन्सी (आईएसए) ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को मार्गदर्शन का कार्य करें. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने जिला आईएसए को निर्देशित किया कि अप्रैल महीने में 200 ग्राम कार्य योजना बनाकर जिला स्तर पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें: ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को लेकर DM ने जताई चिंता, कहा- सरकार से की जा रही वार्ता

उन्होंने कहा कि स्कूल और आंगनबाड़ी टेप कनेक्शन हेतु 15वें वित्त आयोग और मनरेगा से स्वीकृतियां जारी होना है. इस हेतु स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को टेप कनेक्शन हेतु जीपीडीपी प्लान में जोड़कर ग्राम पंचायत स्तर पर इसकी स्वीकृति जारी करवाकर टेप कनेक्शन करवाए जाएं. इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता पी.के. बागला ने पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर घर जल के लिए अधिक से अधिक पेयजल योजनाएं बनना हैं. इस हेतु ग्राम कार्य योजना और खाता खुलवाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए.

बैठक में वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार त्यागी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक झा, जेवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता कमलेश नागर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.