मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के बडबद ग्राम पंचायत में सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ शांति के साथ मतदान चल रहा है. इस ग्राम पंचायत में कुल 3 हजार 437 मतदाता है.
पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में मतदान को लेकर शुक्रवार को लोगों में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि बडबद ग्राम पंचायत में दोपहर 12 बजे तक केवल 29 प्रतिशत वोटिंग हुई, लेकिन अन्य ग्राम पंचायतों में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा.
बता दें कि सरपंच पंच चुनने के लिए मतदाता उत्साह के साथ बूथ तक आए. पहली बार वोट देने वाले युवाओं में काफी उत्साह रहा. बडबद ग्राम पंचायत में पहली बार वोट डालने वाले 18 साल के युवक-युवतियों से लेकर 100 साल पार तक के बुजुर्गों ने मतदान किया. पहली बार वोट देने आए युवक- युवतियां अपने दादा-दादी को भी वोट देने के लिए साथ लेकर आए. युवओं में उत्साह देखते ही बन रहा था.
पढ़ें- मनोहर थाना क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को होंगे चुनाव, उम्मीदवारों ने लगाई धोक
मौसम के बदले मिजाज से बढ़ी सर्दी के बावजूद शुक्रवार को ग्राम पंचायत में सरपंच पंच चुनने के लिए ग्रामीणों ने उत्साह से मतदान किया. कहीं अन्य ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर धीमी गति से चले मतदान के कारण लंबी कतार देखने को मिली. हालांकि यहां महज प्रतिशत मतदान ही हुआ. नान्देडा गांव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.