झालावाड़. असनावर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग पड़ोस के शादी वाले घर से खाना लेकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया (Accused of raping minor detained) है.
असनावर थानाधिकारी हरविंदसिंह रंधावा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय नाबालिग रात 10 बजे पड़ोस में हो रही शादी में खाना लेने गई थी. जब वह वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में एक युवक ने उसे रोक लिया और कुछ दूरी पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब काफी देर तक नाबालिग घर नहीं पहुंची, तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की. नाबालिग एक सुनसान जगह पर गंभीर हालत में मिली. जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया. आरोपी को हिरासत में ले लिया है.