झालावाड़. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज झालावाड़ दौरे पर हैं. इस दौरान आज वसुंधरा राजे का खानपुर की कृषि उपज मंडी स्थित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंची तो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वसुंधरा राजे ने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जनता का अभिवादन स्वीकार किया.
वहीं बाद में उन्होंने कृषि उपज मंडी में ही बनाए गए पंडाल में आमजन की समस्याएं भी सुनीं. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना काल में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी साथ ही गत दिनों खानपुर उपखंड सहित जिले के विभिन्न इलाकों में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान के मामले में हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया.
इसके बाद वसुंधरा राजे ने खानपुर कस्बे में अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का जायजा लिया तो साथ ही उन्होंने उजाड़ और रुपली नदी के किनारे की स्थिति भी देखी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कस्बे में बाढ़ से बचाव के स्थाई इंतजाम करने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. इसके बाद वसुंधरा राजे खानपुर कस्बे के चांदखेड़ी स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ पहुंची, जहां उन्होंने मंदिर में चतुर्मास कर रहे दिगंबर जैन मुनि सुधा सागर महाराज से आशीर्वाद लिया.
इसके बाद मंदिर समिति की ओर से वसुंधरा राजे का बहुमान भी किया गया. इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे. बाद में वसुंधरा राजे ने काफी देर संत सुधा सागर महाराज से अकेले में भी वार्तालाप किया. इसके बाद वसुंधरा राजे ने जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया.