झालावाड़. नगर परिषद के चुनाव में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभापति और उपसभापति का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वर्चुअल रूप से जुड़ी. इस दौरान झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी कार्यक्रम में जुड़े.
बता दें कि झालावाड़ नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बना है. ऐसे में बुधवार को गढ़ पैलेस में सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और बीजेपी से सभापति बने संजय शुक्ला और उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में वसुंधरा राजे ने वर्चुअल तरीके से जुड़ते हुए सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और सभापति और उपसभापति को बधाई और शुभकामनाएं दी.
इस दौरान उन्होंने सभापति और उपसभापति को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल बाद फिर से झालावाड़ शहर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास व्यक्त किया है. ऐसे में हमें सभी 36 कौम के लोगों और सभी पार्षदों को एक साथ लेकर जनता के लिए कार्य करना है. उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान स्वच्छ, स्वस्थ और आदर्श झालावाड़ शहर का निर्माण आपकी प्राथमिकता होना चाहिए.
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाटीदार, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानी पुरिया, झालावाड़ के प्रभारी छगन माहुर, झालरापाटन के पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय जैन सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.