झालावाड़. जिले के नेशनल हाईवे नंबर-52 पर एक अनियंत्रित ट्रोले ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इसकी चपेट में परिवहन विभाग की गाड़ी भी आ गई. इस दौरान परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद परिवहन विभाग ने जिले के कोतवाली थाने में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया है. कोतवाली थाना अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे नंबर-52 पर झिरनिया घाटी में परिवहन विभाग की ओर से एक ट्रक की जांच की जा रही थी.
पढ़ें: बीकानेर में बड़ा हादसा : बोलेरो और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की मौत, 6 घायल
इसी दौरान कोटा की तरफ से आ रहे एक ट्रोले ने ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे ट्रक आगे जाकर आरटीओ (RTO) की गाड़ी से भिड़ गया. ऐसे में मौके पर वाहनों की चेकिंग कर रहे आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार और अन्य कर्मचारी बाल-बाल बच गए. लेकिन उनकी गाड़ी और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद चालक ट्रोले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. ऐसे में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर आरोपी ट्रोला चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.