झालावाड़. मनोहर थाना क्षेत्र में डैम में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की पुलिस को सूचना नहीं दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, मनोहर थाना क्षेत्र के कोलूखेड़ी मालियान गांव में गुरुवार सुबह हंसराज लोहार की दो बेटियां साधना और मंजू अपने छोटे भाई के साथ गांव के समीप कालीखाड़ डैम पर नहाने गई थी. दोनों बहनों में से एक का पैर फिसल गया और वह पानी में गिरने से डूबने लगी. ऐसे में दूसरी बहन भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गई. यह देखकर उसका छोटा भाई गांव की तरफ दौड़ा और परिजनों सहित ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बहनों की तलाश शुरू की.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: मसानिया तालाब में नहाने गई एक महिला की डूबने से मौत
ऐसे में काफी देर तक तलाशी करने के बाद दोनों के शव डैम से बाहर निकाले, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं सगी बहनों की डूबने से मौत हो जाने से क्षेत्र में मातम पसर गया. मृत बहनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी.