झालावाड़. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. असनावर थाना पुलिस ने करीब 75,000 रुपए की कीमत की 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी को भी डिटेन करने में कामयाबी हासिल की है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ और इनके तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत असनावर थाना पुलिस के द्वारा नेशनल हाईवे नंबर- 52 पर डूंगर गांव की घाटी के पास नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान अकलेरा की तरफ से आ रही एक मारुति स्विफ्ट कार पुलिस को देखकर रुक गई और कुछ देर बाद गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: अवैध शराब के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस का अभियान, एक महीने में 106 मामले दर्ज, 90 आरोपी गिरफ्तार
ऐसे में पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए पकड़ा तथा गाड़ी में मौजूद राहुल खान, साबिर खान तथा एक नाबालिग की तलाशी ली, जिसमें तीनों के पास से कुल 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. ऐसे में पुलिस ने स्मैक और स्मैक की तस्करी में प्रयुक्त की जा रही मारुति स्विफ्ट कार को जप्त कर लिया है. साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बरामद 25 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75,000 हजार रुपए है.