ETV Bharat / state

झालावाड़ः बेंगलुरु से आई युवती और हरियाणा से आया युवक कोरोना पॉजिटिव - अकलेरा में कोरोना पॉजिटिव

झालावाड़ के अकलेरा कस्बे में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव मरीजों में एक युवती है जो बेंगलुरु से आई है. दूसरा एक युवक है जो हरियाणा के गुरुग्राम से आया है. दोनों को क्वॉरेंटाइन कर के कोरोना जांच के सैंपल लिए गए थे. वहीं बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

अकलेरा में कोरोना पॉजिटिव, corona positive in aklera
अकलेरा में दो लोग कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 28, 2020, 9:07 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में गुरुवार को दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव मरीजों में एक युवक और एक युवती शामिल है. दोनों संक्रमित अकलेरा कस्बे के ही रहने वाले हैं. लेकिन पढ़ाई और नौकरी के सिलसिले में बाहर रह रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार युवती बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही थी. वहीं युवक हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करता था.

अकलेरा में दो लोग कोरोना पॉजिटिव

23 मई को युवती के बेंगलुरु से लौटने पर उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था. जहां उसके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. जब युवती की रिपोर्ट आई तब वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसी प्रकार एक अन्य युवक 24 मई को हरियाणा के गुरुग्राम से लौटा था. जिसे भी होम क्वॉरेंटाइन कर के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सा प्रभारी सतेंद्र नोहरावत ने बताया कि संक्रमित मरीजों के परिवार वालों की भी स्क्रीनिंग कर सैंपल ले लिए गए हैं.

पढ़ेंः कोरोना संकट: कोटा स्टोन व्यापार पर मंदी की मार , दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी

बेंगलुरु से लौटी युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि युवती 23 मई को ही कस्बे में आ गई थी. लेकिन परिजनों ने उसके बाहर से लौटने की प्रशासन को सूचना नहीं दी. बाद में सूचना मिलने पर 24 तारीख को युवती और उसके परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. इसके बाद भी परिजनों ने युवती का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया और पार्टी की. पार्टी में जान पहचान वाले लोगों को शामिल भी किया.

पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ लेने के बाद ही बिहारी छात्रों को आने दियाः सुशील कुमार मोदी

यही नहीं क्वॉरेंटाइन के बाद परिवार अपनी दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान बेचते रहे. इस दौरान पुलिस ने एक बार उन्हें दुकान खोलने से मना भी किया. लेकिन उन्होंने अपनी दुकानें फिर से खोल दी. बाद में पुलिस ने सख्ती से उनकी दुकानें बंद करवाई. 25 मई को युवती का सैंपल लिया गया था. जिसकी बुधवार की रात रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में शामिल लोगों की सूची मांगी जा रही है और उनकी भी स्क्रीनिंग की जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे.

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में गुरुवार को दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव मरीजों में एक युवक और एक युवती शामिल है. दोनों संक्रमित अकलेरा कस्बे के ही रहने वाले हैं. लेकिन पढ़ाई और नौकरी के सिलसिले में बाहर रह रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार युवती बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही थी. वहीं युवक हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करता था.

अकलेरा में दो लोग कोरोना पॉजिटिव

23 मई को युवती के बेंगलुरु से लौटने पर उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था. जहां उसके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. जब युवती की रिपोर्ट आई तब वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसी प्रकार एक अन्य युवक 24 मई को हरियाणा के गुरुग्राम से लौटा था. जिसे भी होम क्वॉरेंटाइन कर के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सा प्रभारी सतेंद्र नोहरावत ने बताया कि संक्रमित मरीजों के परिवार वालों की भी स्क्रीनिंग कर सैंपल ले लिए गए हैं.

पढ़ेंः कोरोना संकट: कोटा स्टोन व्यापार पर मंदी की मार , दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी

बेंगलुरु से लौटी युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि युवती 23 मई को ही कस्बे में आ गई थी. लेकिन परिजनों ने उसके बाहर से लौटने की प्रशासन को सूचना नहीं दी. बाद में सूचना मिलने पर 24 तारीख को युवती और उसके परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. इसके बाद भी परिजनों ने युवती का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया और पार्टी की. पार्टी में जान पहचान वाले लोगों को शामिल भी किया.

पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ लेने के बाद ही बिहारी छात्रों को आने दियाः सुशील कुमार मोदी

यही नहीं क्वॉरेंटाइन के बाद परिवार अपनी दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान बेचते रहे. इस दौरान पुलिस ने एक बार उन्हें दुकान खोलने से मना भी किया. लेकिन उन्होंने अपनी दुकानें फिर से खोल दी. बाद में पुलिस ने सख्ती से उनकी दुकानें बंद करवाई. 25 मई को युवती का सैंपल लिया गया था. जिसकी बुधवार की रात रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में शामिल लोगों की सूची मांगी जा रही है और उनकी भी स्क्रीनिंग की जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.