झालावाड़. जिले में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. जिनका इलाज झालावाड़ के जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं हादसों में जान गवां चुके दोनों लोगों का पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने के बाद किया जाएगा.
रायपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को रायपुर इंदौर मार्ग पर एक ट्रोले ने बाइक सवार दिनेश दांगी तथा बाबू को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दिनेश दांगी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाबू बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज झालावाड़ के जिला अस्पताल में जारी है. वहीं दूसरा हादसा सड़क हादसा जिले के असनावर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां पर अकतासा के निकट सड़क पर जा रही एक ओमनी कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार में बैठे हुए दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया. घायल का इलाज झालावाड़ के जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
पढ़ें: Nagore Road Accident: नागौर में दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
असनावर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि असनावर से अकतासा की ओर जा रही एक ओमनी कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार में सवार सारंग की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं कार में बैठा हुआ मुकेश घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. राजकुमार ने बताया कि कार में सवार दोनों युवक रामगंजमंडी के सातल खेड़ी जा रहे थे. मृतक सारंग मूलतः बिहार का रहने वाला है और रामगंजमंडी में मजदूरी का कार्य करता है.