मनोहरथाना(झालावाड़). जिले के कामखेड़ा बालाजी तीर्थ धाम का दर्शन करने कोटा के जगपुरा से एक युवती अपने परिजनों के साथ आई थी. मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान 2 महिलाओं ने युवती की सोने की चेन उड़ाकर भागने लगी. जिसके बाद दर्शन के दौरान युवती के गले से चेन काटकर जैसे ही दोनों महिलाएं भागने लगी वैसे ही युवती को जानकारी हो गई. इसके बाद युवती ने शोर मचाया जिसको सुनकर दोनों महिलाएं भाग खड़ी हुई.
जिसके बाद मंदिर परिसर के बाहर कामखेड़ा पुलिस का जाब्ता तैनात था. जैसे ही दोनों महिलाएं बाहर निकली पुलिस ने दोनों को रोक लिया तब तक युवती उसके परिजन भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस की ओर से दोनों महिलाओं को थाने पर लाया गया. जहां उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मध्य प्रदेश सरवानिया निवासी रेनू और लक्ष्मीबाई उर्फ कालीबाई बताया.
वहीं थाना प्रभारी प्रेम बिहारी ने बताया कि फरियादी जैतपुरा निवासी युवती की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर दोनों महिलाओं के खिलाफ सोने की चेन नकबजनी चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही महिलाओं के पास से सोने की चेन भी बरामद की गई है.
पढ़ें: भीलवाड़ा में 38 ग्राम पंचायत में तीसरे चरण का मतदान कल, मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
बता दें कि पुलिस की ओर से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही कामखेड़ा थाना प्रभारी प्रेम बिहारी नागर ने बताया कि दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया है.