झालावाड़. जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. गुरुवार को घाटोली क्षेत्र की केलखोयरा नदी में तेज बहाव के चलते एक ट्रैक्टर पानी में गिर गया. जबकि ट्राली नदी की पुलिया में फंस गई. जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हादसे के वक्त ट्रैक्टर में चार लोग सवार थे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने निकाला. वहीं ट्रैक्टर को क्रेन की सहायता से निकाला गया.
पढ़ें- राजस्थान में हथियार तस्करी को लेकर पुलिस सख्त, स्पेशल टीम के साथ CID सीबी कर रही कार्रवाई
घाटोली थानाधिकारी नेनुराम मीणा ने बताया कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली घाटोली की तरफ से पुलिया से होते हुए मध्य प्रदेश की तरफ जा रहा था. उसी दौरान नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर पुलिया के नीचे उतर गया जबकि ट्रॉली ऊपर ही अटक गई. इस पर ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर पर सवार चार लोगों को निकाला गया और ट्रैक्टर को क्रैन की सहायता से निकाला गया.