झालावाड़. राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र को वैक्सीन नीति को लेकर घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार को सिर्फ पैसों से मतलब है, चाहे वह युवा दे या राज्य सरकारें.
इसके अलावा केंद्र समय पर राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा रही है. वहीं उनके ओर से दिए गए अधिकतर वेंटिलेटर खराब निकले हैं. जिसकी वजह से जनता को कोरोना की भयंकर मार झेलनी पड़ी है. टीकाराम जूली ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में यह पहली बार हो रहा है, जब केंद्र सरकार टीकाकरण के लिए लोगों से पैसे ले रही है.
केंद्र सरकार को सिर्फ पैसों से मतलब है, चाहे वह राज्य सरकारें दे या युवा. उन्होंने कहा कि इससे पहले देश में जितने भी टीकाकरण अभियान चले हैं. उसमें केंद्र सरकार ने पैसे दिए हैं, लेकिन पहली बार केंद्र की गलत नीति के कारण राज्यों को ग्लोबल टेंडर निकालने पड़ रहे है. उसमें भी कौन सा राज्य कितने टीके लेगा यह भी केंद्र की ओर से निर्धारित किया जा रहा है.
वहीं कंपनियों की ओर से भी केंद्र को अलग दाम पर और राज्यों को टीके के अलग दाम चुकाने पड़ रहे हैं. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने केंद्र की ओर से भेजे गए वेंटिलेटर्स को लेकर कहा कि ये वेंटिलेटर्स गुजरात की कंपनी की ओर से बनाए गए. उनमें से अधिकतर खराब निकले हैं, जिसकी वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ी ही है. इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री को अवगत करवाया था, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हुआ.
पढ़ें- राशिफल 5 जून : कुंभ और कन्या राशि वालों के लिए खास रहेगा आज का दिन, जानें शुभ चौघड़िये
वहीं कोरोना से निपटने के लिए कि राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी. यहां तक कि राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत सभी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं, लेकिन केंद्र द्वारा स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट ही नहीं लगाया जा सके हैं.