झालावाड़. श्रम मंत्री और झालावाड़ जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को लेकर ईटीवी भारत को बड़ा बयान दिया है. दरअसल टीकाराम जूली झालावाड़ में कोरोना की स्थिति और तीसरी लहर की आशंका के चलते मेडिकल तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने पहले तो हेमाराम मामले पर किए सवाल से कन्नी काटी. इसके बाद कहा कि हेमाराम चौधरी ने सरकार की व्यवस्थाओं से नाराज होकर नहीं, बल्कि उनके खुद के निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है.
बता दें कि बाड़मेर के गुडामालानी से 18 मई को पायलट गुट के माने जाने वाले कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कई बार नाराजगी भी व्यक्त की थी. ऐसे में उनके इस्तीफे से फिर से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है.
कोरोना से निपटने के लिए अच्छा काम किया
जूली ने कहा कि झालावाड़ जिला प्रशासन एवं कांग्रेस नेताओं ने जिले में कोरोना से निपटने के बहुत अच्छा कार्य किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वैक्सीन, रेमडेसीविर और ऑक्सीजन को लेकर केंद्र सरकार ने राजस्थान के साथ भेदभाव किया है. वरना प्रदेश में और भी अच्छी व्यवस्थाएं की जा सकती थीं.