झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. एपी सेन्टर बन चुके झालरापाटन शहर में 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 249 हो गई है. जानकारी के अनुसार पिछले 4 दिनों में झालरापाटन में कोरोना वायरस के 176 नए केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 298 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 8365
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में जांच किए गए 268 सैंपलों की रिपोर्ट सामने आई है, जिनमें 3 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह तीनों लोग झालावाड़ के झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं. दरअसल बीते 4 दिनों से झालरापाटन में बडी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं. पिछले 4 दिनों में झालरापाटन में कोरोना वायरस के 176 नए केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- आजादी के 73 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसता गांव लालपुरा...
बता दें कि झालावाड़ में अब तक 249 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 199 केस तो सिर्फ झालरापाटन से ही है. हालांकि जिले में अब तक 50 लोग रिकवर भी हो चुके हैं, लेकिन झालरापाटन में बड़ी संख्या में फैल रहे कोरोना के संक्रमण ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है.