झालावाड़. कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. बचाने वाला कब, कहां, किस रूप में सामने आ जाए, यह शायद किसी को पता नहीं होता है. कुछ ऐसा ही हादसा झालावाड़ शहर के राजलक्ष्मी नगर में देखने को मिला, जहां एक साढ़े तीन वर्षीय नन्हे बालक ने बहादुरी दिखाते हुए पानी की टंकी में गिरी अपनी डेढ़ वर्षीय बहन को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया. समय रहते नन्हे बालक ने बहादुरी नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. वहीं, बच्चे की बहादुरी को देखकर क्षेत्र के लोगों ने उसे बहादुरी का पुरस्कार देने की बात की है.
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग इस बहादुर बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे. दरअसल, पुरा मामला झालावाड़ शहर के राजलक्ष्मी नगर से जुड़ा हुआ है, जहां बुधवार शाम स्कूल की छुट्टी होने के बाद इलाके में रहने वाले अजय मीणा के घर के बाहर उनके साढ़े तीन वर्षीय बालक ध्रुव व डेढ़ वर्षीय बालिका मिंकू कुछ बच्चों के साथ खेल रहे थे. इसी दौरान ध्रुव की छोटी बहन मिंकू खेलते समय पास के पानी की टंकी में जा गिरी. इस दौरान सभी बच्चों का ध्यान खेलने की ओर था, तभी अचानक ध्रुव का ध्यान पानी की टंकी में तड़प रही उसकी छोटी बहन पर गया. इस दौरान साथ खेल रहे बच्चे मिंकू को तड़पता देख घबरा गए और अपने घर की ओर भाग खड़े हुए, लेकिन ध्रुव ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए पानी की टंकी में तड़प रही उसकी छोटी बहन को पानी की टंकी से बाहर निकाला.
पढ़ें : Baalveer: जाबांज जाह्नवी ने कैसे बचाई बिजली के तार में फंसे भाई की जान
उसके बाद अन्य बच्चों की सूचना पर उनके परिजन भी घर से बाहर निकल कर आए. अपनी बच्ची को सकुशल पाकर ध्रुव के माता पिता तथा क्षेत्र के सभी लोगों ने ध्रुव की बहादुरी की जमकर तारीफ की है. लोग कह रहे हैं कि समय रहते अगर नन्हे बच्चे ने सजगता के साथ बहादुरी नहीं दिखाई होती तो अनहोनी घटना होना लगभग तय था. वहीं, बालिका के पिता अजय मीणा ने बताया कि वह झालावाड़ में सरकारी बैंक में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी हाउसवाइफ है छुट्टी के बाद सामान्य दिनों की तरह दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. बाहर में पशुओं को पानी पीने के लिए टंकी रखी है. गनीमत रही कि समय रहते ध्रुव की बहादुरी ने उसकी छोटी बहन को मौत के मुंह में से निकाल लिया. फिलहाल, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो भी वीडियो देख रहा है, वह ध्रुव को उसकी बहादुरी के लिए पुरस्कार दिए जाने की वकालत कर रहा है.
पढ़ें Chambal River Front : बाउंसर ने की पर्यटक के साथ मारपीट, वीडियो वायरल